Jharkhand News: सीएम चंपई सोरेन (Champai Soren) की सरकार अपना पहला बजट पेश करने जा रही है. वहीं, बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो (Rabinder Nath Mahto) ने सदन की कामकाज की रणनीति पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को एक सर्वदलीय बैठक की. बजट सत्र की शुरुआत शुक्रवार (23 फरवरी) को हो रही है जबकि चंपई सोरेन की सरकार 27 फरवरी को अपना बजट पेश करेगी. यह सत्र सात दिन तक चलेगा और 2 मार्च को इसका समापन होगा. महतो द्वारा बुलाई गई बैठक में सीएम चंपई सोरेन, विपक्ष के नेता अमर बाउरी और अन्य दलों के वरिष्ठ नेताओं ने इस  भाग लिया.


विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया, ''झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुकवार से शुरू हो रहा है. इसलिए राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ एक औपचारिक बैठक हुई और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.'' निर्दलीय विधायक सरयू राय और बाउरी ने विधानसभा अध्यक्ष से सत्र के दिनों की संख्या बढ़ाने की मांग की. बाउरी ने इस दौरान पत्रकारों से कहा, “यह चंपई सोरेन सरकार का पहला बजट है. यह नए मुख्यमंत्री के लिए राज्य की जनता के सामने अपनी दूरदर्शिता, दिशा और नीतियों को पेश करने का अवसर है, इसलिए हमने अध्यक्ष से सत्र के दिनों को बढ़ाने का अनुरोध किया है.''


चंपई सोरेन ने सत्र की अवधि कम रखने का बताया कारण
विपक्षी नेता ने कहा, ‘‘बजट सत्र के दौरान हर विभाग की मांगों पर चर्चा होनी चाहिए. पहले 25-26 दिन का बजट सत्र होता था. बाद में, इसे घटाकर 17-18 दिन कर दिया गया तथा अब इसमें और कटौती कर दी गई है, जो ठीक नहीं है.'' हालांकि, इस दौरान सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि राजनीतिक परिस्थितियों के कारण बजट सत्र छोटा रखा गया है. उन्होंने कहा, ''सत्र सार्थक होगा और बजट राज्य के हित में होगा.'' उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार सदन में विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है. 


5 फरवरी को चंपई सोरेन ने जीता था विश्वास मत
बता दें कि हेमंत सोरेन को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी से पहले उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था और अपने स्थान पर जेएमएम के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन को सीएम पद के लिए चुना था.  चंपई सोरेन ने 5 फरवरी को  47 विधायकों का समर्थन हासिल कर विश्वासमत जीत लिया था.


ये भी पढ़ें- Jharkhand Murder: रांची में अपराधियों का तांडव, घर में घुसकर पति-पत्नी पर बरसाईं गोलियां, दोनों की मौत