Ranchi News: पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ की हुई हत्या पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चीजों को मैनेज करके कब तक देश चलाया जा सकता है. सीएम ने आगे कहा कि हर अपराध के लिए कानून में सजा है. यह घटना कई सवाल खड़े कर रही है.


'मैंनेज करने से विश्व गुरू नहीं बना जा सकता'
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मैनेज करने से देश चलता तो और कुछ करने की जरूरत ही नहीं पड़ती. उन्होंने कहा कि मैंनेज करने से विश्व गुरू नहीं बना जा सकता है, लेकिन हर गुनाह का कानून में सजा है और पुलिस कस्टडी में इस तरह से हत्या होने कई तरह के सवाल खड़े करता है.



शनिवार को पुलिस कस्टडी में कर दी गई थी अतीक और अशरफ की हत्या
बता दें कि  गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार की देर रात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में तीन शूटरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी थी. यह घटना उस वक्त घटी जब पुलिस भारी सुरक्षा घेरे में अतीक और उसके भाई को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी. उसी समय मीडियाकर्मी की वेषभूसा में तीन हमलावरों ने अतीक और अशरफ पर बंदूक से हमला किया और उनकी हत्या कर दी.


अतीक पर दर्ज थे 101 आपराधिक मामले
इस हमले में अतीक को आठ जबकि अशरफ को 6 गोलियां लगी थीं. पुलिस कस्टडी में अतीक और अशरफ की हत्या पर विपक्ष कई तरह के सवाल उठा रहा है. इस हत्याकांड के बाद यूपी की पुलिस सर्तक है और हर जिले में धारा 144 लागू है. अतीक अहमद पर 101 आपराधिक मामले दर्ज थे. 


मामले की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित
इस हत्या मामले की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया गया है. इसके अलावा मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का भी गठन किया गया है और एक पर्यवेक्षक दल भी बनाया गया है. आयोग दो महीने के भीतर मामले की जांच कर शासन को सौंपेगा.


Ranchi: नियोजन नीति के खिलाफ CM आवास घेरने की कोशिश, पुलिस का लाठीचार्ज, हिरासत में कई छात्र नेता