Jharkhand News: झारखंड पुलिस ने DSP नीरज कुमार पर गोली चलाने वाले शूटर बॉबी साव गिरफ्तार किया है. एटीएस की टीम ने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के शूटर बॉबी साव गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि बीते सोमवार को रामगढ़ के पतरातू में ATS की टीम और गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान DSP नीरज कुमार और दरोगा सोनू साहू को गोली लगी थी. जिन्हें रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. DSP अभी आईसीयू में है उनकी गोली निकाल ली गई है. दोनों का इलाज जारी है.
पुलिस अधिकारियों की बैठक
डीजीपी अजय कुमार विधि व्यवस्था को लेकर सभी जिलों के एसपी, रेंज डीआईजी, प्रक्षेत्र आईजी को लेकर पुलिस मुख्यालय में बैठक कर रहे है. प्रदेश में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए रणनीति बनाई जा रही है. आपको बता दें कि जिस तरह गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के शूटर ने एटीएस के डीएसपी और दरोगा को गोली मारी है. उससे पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है.
दुमका जेल में बंद है गैंगस्टर अमन साहू
आपको बता दें कि गैंगस्टर अमन साहू दुमका जेल में बंद है. जेल में बंद होने के बाद भी उसका जेल से ही रंगदारी का धंधा चला रहा है. कोयला कारोबारियों, ट्रांसपोर्टरों से रंगदारी मांगी जा रही है. रंगदारी नहीं देने पर गैंगस्टर अमन साहू अपने गुर्गों से लोगों पर गोली चलवा देता है उनकी हत्या तक करवा देता है. प्रदेश के व्यवसायी डरे हुए है. और लगातार प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है.
एटीएस की टीम पर हुआ था हमला
आपको बता दें कि बीते सोमवार को घटना रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र स्थित तेरपा में एटीएस की टीम गैंगस्टर अमन साहू से जुड़े एक शूटर को गिरफ्तार करने गई थी. इस दौरान एटीएस की टीम पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एटीएस डीएसपी नीरज कुमार और पतरातू थाना के दारोगा सोनू साव के गोली लगी. जिन्हें अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: Opposition Meeting Name: 'गजब का है INDIA...' गठबंधन की तारीफ के साथ तंज कसते हुए ये क्या बोल गए बाबूलाल मरांडी