Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में CM हेमंत सोरेन शामिल होंगे या नहीं, जानें- क्या कहा?
Ramlala Pran Pratishtha: राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा. इसमें कई नेता पहुंच सकते हैं. अब झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने राम मंदिर के उद्घाटन में जाने को लेकर बयान दिया है.
Jharkhand: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. उनके इलावा कई और नेता भी कार्यक्रम में पहुंच सकते हैं. इस बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राम मंदिर के उद्घाटन में जाने को लेकर बयान दिया है. सीएम सोरेन ने कहा है कि अगर आमंत्रित किया गया तो राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होंगे.
अयोध्या में 22 जनवरी को प्रस्तावित श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले पूरे क्षेत्र के कायाकल्प की प्रक्रिया जारी है. एक सरकारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है . बयान में कहा गया है कि पहले 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित अयोध्या दौरे से पूर्व श्री राम जन्मभूमि मंदिर को जोड़ने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर रामायण काल के प्रमुख प्रसंगों का मनमोहक चित्रण कराने की दिशा में योगी सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों में तेजी लाई जा रही है.
सभी प्रमुख मार्गों की दीवारों पर हो रहा ये काम
इसमें कहा गया है कि यूपी की आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करने के साथ ही प्रदेश की आध्यात्मिक मूल्यों के संरक्षण के लिए संकल्पबद्ध योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप में सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसके अनुसार, अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की ओर जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों की दीवारों को टेराकोटा फाइन क्ले म्यूरल कलाकृतियों से सजाने की प्रक्रिया जारी है.
दूसरी ओर अयोध्या विकास प्राधिकरण की तरफ से श्री राम जन्मभूमि मंदिर की ओर जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों की दीवारों को कंकड़-पत्थर से बनी कलाकृतियों से सजाने का कार्य भी शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व इस कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Crime News: CRPF जवान की पत्नी का किडनैपर JMM नेता गिरफ्तार, महिला भी सुरक्षित मिली