Jharkhand: अजीम प्रेमजी ने झारखंड में जताई निवेश की इच्छा, सीएम हेमंत सोरेन ने कही बड़ी बात
Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन और अजीम प्रेमजी के बीच कई मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई है. वार्ता के दौरान अजीम प्रेमजी ने राज्य सरकार की नीतियों की सराहना की और झारखंड में निवेश की इच्छा जताई.
![Jharkhand: अजीम प्रेमजी ने झारखंड में जताई निवेश की इच्छा, सीएम हेमंत सोरेन ने कही बड़ी बात Azim Premji expressed his desire to invest in Jharkhand, talks with CM Hemant Soren Jharkhand: अजीम प्रेमजी ने झारखंड में जताई निवेश की इच्छा, सीएम हेमंत सोरेन ने कही बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/26/10c0136a8dbfe6c940f4270cfbf3c011_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hemant Soren Discussion With Azim Premji: विप्रो (Wipro) के फाउंडर अजीम प्रेमजी (Azim Premji) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के साथ गुरुवार शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बातचीत के दौरान झारखंड (Jharkhand) में बड़े पैमाने पर निवेश (Investment) करने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा कि वो राज्य में विश्वविद्यालय, स्टेट ऑफ द आर्ट मेडिकल कॉलेज और आईटी पार्क स्थापित करना चाहते हैं. झारखंड सरकार के जनसंपर्क विभाग की तरफ से जारी विज्ञप्ति में ये जानकारी दी गई है.
अजीम प्रेमजी ने जताई निवेश की इच्छा
बताया गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अजीम प्रेमजी के बीच विकासात्मक मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई. वार्ता के दौरान अजीम प्रेमजी ने राज्य सरकार की नीतियों की सराहना की और झारखंड में निवेश की इच्छा जताई. उन्होंने कहा कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और विप्रो गुणवत्तापूर्ण उच्चतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य सरकार के साथ समन्वय बनाकर कार्य करना चाहती है.
Today I had the pleasure of interacting with Azim Premji, Chairman Azim Premji Foundation & Founder Chairman @Wipro .We had a vibrant discussion around prospective investment opportunities in higher education, health & livelihoods in Jharkhand & significant public policy research pic.twitter.com/UtR6N4MNdi
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 25, 2021
झारखंड संभावनाओं से भरा प्रदेश है
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा वैश्विक कोरोना महामारी काल में झारखंड को दिए गए सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन तथा विप्रो राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेगी तो निश्चित रूप से हम झारखंड को कई क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बना सकेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड संभावनाओं से भरा प्रदेश है. यहां के लोग सीधे और सरल हैं.
पोटेंशियल को पहचानें और उस पर कार्य करें
सीएम ने कहा कि राज्य गठन के बाद आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्र में जितना विकास होना चाहिए था, आशानुरूप उतना विकास नहीं हो पाया है. इन सभी क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव हेतु राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड खेल और खिलाड़ियों के लिए भी जाना जाता है. विश्व क्रिकेट एवं हॉकी में हमारे बच्चों ने प्रतिभा का लोहा मनवाया है. हमारा राज्य प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी जाना जाता है, बस जरूरत है कि यहां के पोटेंशियल को हम पहचानें और उस पर कार्य करें.
अजीम प्रेमजी को झारखंड आने का दिया निमंत्रण
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत तौर पर अजीम प्रेमजी को झारखंड आने का निमंत्रण दिया. अजीम प्रेमजी ने निमंत्रण को स्वीकारते हुए जल्द ही झारखंड आने की बात कही. इस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सीईओ अनुराग बेहर, फिया फाउंडेशन के स्टेट हेड जॉनसन टोपनो भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand: सिविल सर्विस परीक्षा के रिजल्ट पर विवाद, विधायकों सहित 13 पर हुई FIR, भड़की भाजपा
झारखंड ATS की बड़ी कार्रवाई, नक्सलियों-अपराधियों को हथियारों की सप्लाई करने वाले 9 गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)