Jharkhand University: अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के CEO अनुराग बेहार ने सीएम सोरेन से की मुलाकात, किया बड़ा एलान
Jharkhand News: अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सीईओ अनुराग बेहार (Anurag Behar) ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान राज्य में विश्वविद्यालय की स्थापना करने को लेकर घोषणा भी की गई.
Jharkhand Azim Premji Foundation: अजीम प्रेमजी फाउंडेशन झारखंड (Jharkhand) में 1200 से 1400 करोड़ रुपये के निवेश से डेढ़ सौ एकड़ भूमि पर आधुनिक विश्वविद्यालय (University) की स्थापना करेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से बृहस्पतिवार को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सीईओ अनुराग बेहार (Anurag Behar) ने मुलाकात कर झारखंड के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प दोहराया. इस दौरान राज्य में विश्वविद्यालय की स्थापना करने को लेकर घोषणा भी की गई.
सरकार करेगी हरसंभव मदद
अनुराग बेहार ने सीएम होमंत सोरेन से कहा कि, झारखंड में शिक्षा के विकास, गुणवत्ता युक्त शिक्षा और शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने में फाउंडेशन सक्रिय भूमिका निभाएगा. बैठक में मुख्यमंत्री ने फाउंडेशन को सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया.
विगत नवंबर माह माननीय मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM के साथ श्री अज़ीम प्रेमजी जी की ऑनलाइन बैठक के पश्चात आज अज़ीम प्रेमजी फॉउंडेशन के सीईओ श्री अनुराग बेहार ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 23, 2021
मुलाकात में झारखण्ड में शिक्षा और स्वास्थ्य में निवेश को लेकर सार्थक चर्चा हुई। pic.twitter.com/MnsBt2z6LE
शिक्षा को बेहतर बनाने पर होगा काम
गौरतलब है कि, हाल ही में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ विप्रो कंपनी के अजीम प्रेमजी की ऑनलाइन बातचीत के दौरान जिन विषयों पर चर्चा हुई थी उसी कड़ी में यहां विश्वविद्यालय खोलने की मंशा फाउंडेशन की तरफ से जताई गई थी. इसके अलावा फाउंडेशन के सीईओ ने कहा कि प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा को बेहतर बनाने में संस्थान राज्य सरकार का सहयोग करेगा.
ये भी पढ़ें: