(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand News: झारखंड में अगर बीजेपी की सरकार बनी तो करेंगे मिनी NRC लागू, बाबूलाल मरांडी का एलान
Jharakhan Politics News: झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में एनआरसी, यूनिफॉर्म सिविल कोड और 2000 के नोट के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
Jharkhand News: झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी (Babulal Maranadi) ने साहिबगंज (Sahibganj) में कहा कि अगर राज्य में बीजेपी (BJP) की सरकार बनी तो संथाल परगना (Santhal Pargana) में मिनी एनआरसी (NRC) लागू किया जाएगा. मरांडी ने यह बात संथाल परगना में बांग्लादेशी नागरिकों के घुसपैठ के मुद्दे पर यह बात कही. मरांडी ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को कई बार उठाया है. संथाल में पाकुड़ से लेकर साहिबगंज में बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ हुई है. सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए.
मरांडी ने कहा कि कौन देशी और कौन विदेशी और कहां से आए इसका पता चल जाएगा. जो विदेशी है उन लोगों को मतदाता सूची से हटाकर वापस उनके देश भेज देना चाहिए. पूर्व डीसी के सामने भी मामला भी आ चुका है. सूची भी बनी थी लेकिन कार्रवाई हुई नहीं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों मे बीजेपी की सरकार बनी तो राज्य में खास कर संथाल परगना में मिनी एनआरसी लागू किया जाएगी.
देश में लागू हो यूनिफॉर्म सिविल कोड
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पूरे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होनी चाहिए ताकि एक पत्नी के रहते लोग दूसरी शादी न कर पाएं. कुछ लोगों को परेशानी हो रही है वह नहीं चाहते हैं कि देश में सिविल कोड लागू हो. साहिबगंज में हो रहे कथित धर्मांतरण के सवाल को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि रघुवर जी की सरकार ने मतांतरण को लेकर कानून बनाए थे जिसमें डीसी के परमिशन के बाद किसी धर्म में जाया जा सकता था लेकिन, जबरन या लोभ लालच में यदि ऐसा हो रहा है तो यह गैर-कानूनी माना जा सकता है.
₹2000 नोट को बंद करने के कदम को मरांडी ने सराहा
पूर्व सीएम मरांडी ने आरबीआई द्वारा 2000 नोट के चलन बंद रखने के कदम को सराहा. मरांडी ने कहा कि बाजार ने 2000 के नोट का चलन लगभग हो चुका था. मात्र 10 फीसदी ही बाजार में इसका चलन रह गया था. हाल में ही झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में ईडी वालों ने मंत्री के यहां छापा मारा तो 2000 के नोट ज्यादा देखने को मिले. करप्शन के मामले में 2000 के नोट को रखने मे लोगों सहूलियत होती थी.
ये भी पढ़ें-
Jharkhand News: बोकारो में गैंगवार! बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, एक शख्स की मौत