Jharkhand: चीन से चल रहा कांग्रेस का IT सेल? पूर्व CM बाबूलाल मरांडी का दावा- 'राहुल गांधी चाहते हैं सेना में फूट डालना'
Jharkhand Politics: बाबूलाल मरांडी ने एक 23 सेकेंड का वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाते हुए कहा है कि, क्या राहुल गांधी हर भारतीयों के लिए गर्व का प्रतीक हमारी सेना में फूट डालना चाहते हैं?
Babulal Marandi on Congress and Rahul Gandhi: झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) एक बार फिर कांग्रेस और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जोरदार हमला बोला है. बाबूलाल मरांडी द्वारा कांग्रेस को लेकर किए गए खुलासे ने राजनीति गलियारे में चर्चा छेड़ दी है. बीजेपी नेता ने दावा किया है कि, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का आईटी सेल चीन से संचालित हो रहा है और इसकी जांच होनी चाहिए.
बाबूलाल मरांडी ने किया ये दावा
बाबूलाल मरांडी ने अपने अधिकारिक 'X' हैंडल से ट्वीट कर दावा किया है कि, 'ये चौंकाने वाला खुलासा है मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो @INCIndia का आईटी सेल चीन से ऑपरेट हो रहा है? इसकी जांच होनी चाहिए.' बता दें कि, बीजेपी नेता ने एक स्क्रीन शॉर्ट शेयर किया है. इस स्क्रीन शॉर्ट में डोमेन नेम 'cogressitcell.com' बता रहा है और इसका लोकेशन चीन का है. इसी को आधार बनाते हुए उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस का आईटी सेल चीन से संचालित हो रहा है.
ये चौंकाने वाला खुलासा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो @INCIndia का IT cell चीन से ऑपरेट हो रहा है?
— Babulal Marandi (@yourBabulal) September 16, 2023
इसकी जांच होनी चाहिए।
Location : Siachuan, China and Domain name : https://t.co/Yf2BQkPnlq !! pic.twitter.com/pwuOzc7XpB
राहुल गांधी पर लगाया ये आरोप
वहीं अपने अधिकारिक 'X' हैंडल पर एक अन्य ट्वीट करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने राहुल गांधी पर सेना में फूट डालने का आरोप लगाया है. दरअसल, बाबूलाल मरांडी ने एक 23 सेकेंड का वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि, क्या @INCIndia के युवराज हर भारतीयों के लिए गर्व का प्रतीक हमारी सेना में फूट डालना चाहते हैं? आख़िर वे किसके इशारे पर जवानों को ऑफिसर्स के खिलाफ़ भड़काने की कोशिश कर रहे हैं?'
ये शर्मनाक है!
— Babulal Marandi (@yourBabulal) September 16, 2023
क्या @INCIndia के युवराज हर भारतीयों के लिए गर्व का प्रतीक हमारी सेना में फूट डालना चाहते हैं? आख़िर वे किसके इशारे पर जवानों को ऑफिसर्स के खिलाफ़ भड़काने की कोशिश कर रहे हैं ?@BJP4India @JPNadda @blsanthosh pic.twitter.com/3h3XeuKH0u
राहुल गांधी ने वीडियो में क्या कहा?
बता दें कि, 23 सेकेंड के वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं कि, 'वन रैंक वन पेंशन में सेना के अधिकारियों को ज्यादा फायदा मिला. जो हमारे जवान हैं, उनका कम फायदा मिला. वन रैंक वन पेंशन जवानों को ज्यादा जरूरी होता है. लड़ता तो जवान है. अफसर भी लड़ता है, लेकिन जवान हजारों में लड़ता है.'
यह भी पढ़ें: Dhanbad News: धनबाद में फास्ट फूड खाने से 20 बच्चे हुए बीमार, सभी को SNMMCH हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती