Babulal Marandi on Congress and Rahul Gandhi: झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) एक बार फिर कांग्रेस और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जोरदार हमला बोला है. बाबूलाल मरांडी द्वारा कांग्रेस को लेकर किए गए खुलासे ने राजनीति गलियारे में चर्चा छेड़ दी है. बीजेपी नेता ने दावा किया है कि, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का आईटी सेल चीन से संचालित हो रहा है और इसकी जांच होनी चाहिए.
बाबूलाल मरांडी ने किया ये दावा
बाबूलाल मरांडी ने अपने अधिकारिक 'X' हैंडल से ट्वीट कर दावा किया है कि, 'ये चौंकाने वाला खुलासा है मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो @INCIndia का आईटी सेल चीन से ऑपरेट हो रहा है? इसकी जांच होनी चाहिए.' बता दें कि, बीजेपी नेता ने एक स्क्रीन शॉर्ट शेयर किया है. इस स्क्रीन शॉर्ट में डोमेन नेम 'cogressitcell.com' बता रहा है और इसका लोकेशन चीन का है. इसी को आधार बनाते हुए उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस का आईटी सेल चीन से संचालित हो रहा है.
राहुल गांधी पर लगाया ये आरोप
वहीं अपने अधिकारिक 'X' हैंडल पर एक अन्य ट्वीट करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने राहुल गांधी पर सेना में फूट डालने का आरोप लगाया है. दरअसल, बाबूलाल मरांडी ने एक 23 सेकेंड का वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि, क्या @INCIndia के युवराज हर भारतीयों के लिए गर्व का प्रतीक हमारी सेना में फूट डालना चाहते हैं? आख़िर वे किसके इशारे पर जवानों को ऑफिसर्स के खिलाफ़ भड़काने की कोशिश कर रहे हैं?'
राहुल गांधी ने वीडियो में क्या कहा?
बता दें कि, 23 सेकेंड के वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं कि, 'वन रैंक वन पेंशन में सेना के अधिकारियों को ज्यादा फायदा मिला. जो हमारे जवान हैं, उनका कम फायदा मिला. वन रैंक वन पेंशन जवानों को ज्यादा जरूरी होता है. लड़ता तो जवान है. अफसर भी लड़ता है, लेकिन जवान हजारों में लड़ता है.'
यह भी पढ़ें: Dhanbad News: धनबाद में फास्ट फूड खाने से 20 बच्चे हुए बीमार, सभी को SNMMCH हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती