Jharkhand News: झारखंड में इन दिनों सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल चल रहा है. विपक्ष लगातार कई मामलों को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है. वहीं अब लगातार ईडी की ओर से जारी जांच और गिरफ्तारी के बीच बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी से सोरेन सरकार पर हमला बोला है. दरअसल, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि, मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी एसपी को निर्देश दिया है कि कोई भी ऐसा केस रजिस्टर न करें जो जांच एजंसियों के लिए मौका बन जाए.


बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि, निर्देश में साफ कहा गया है कि ऐसा कोई मुकदमा न दर्ज करें जो ईडी के लिए आगे चलकर मौका साबित हो. बाबूलाल ने सोशल मीडिया पर कहा कि, 'पहले मुख्यमंत्री विरोधियों पर झूठे मुकदमे जारी कर उन्हें तोड़ने और काबू करने का काम करते थे. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछा कि आप ही बताए क्या आपने सही में तमाम जिलों के एसपी को ये निर्देश दिया है कि, भूलकर भी कोई ऐसा मुकदमा न करे जो ईडी के नजर में आए. क्या आपको ये समझ आ गया है कि, किसी पर बिना वजह मुकदमा करने का नशा आज आपके गले का फास बन चुका है.'


सीएम को ईडी का डर- मरांडी


बाबूलाल मरांडी ने सीएम से कहा कि, आज आपको डर सताने लगा है कि राज्य में हो रहे घपले और घोटाले में आप और आपका परिवार न फंस जाए. शायद इसी कारण से आप पूजा सिंघल, वीरेंद्र राम, छवि रंजन की मुकदमे की फाइल को जलेबी की तरह घुमा रहे हैं. दरअसल, प्रदेश में लगातार हो रही ईडी की कार्रवाई में कई बड़े अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इसको लेकर अब अन्य कारोबरियों में भी ईडी का खौफ देखने को मिल रहा है.


यह भी पढ़ें:  Jharkhand Politics: बाबूलाल मरांडी का CM हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला, बोले- 'रामभक्तों पर कहर बरपाने वाली राजनीति घातक...'