Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा तीसरी बार बुलाने पर भी पूछताछ के लिए हाजिर नहीं होंगे. सीएम ने ED के नोटिस का जवाब देते हुए कहा है कि वे G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं, और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे. इस पर अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने निशाना साधा है.


'सीएम खुद कह रहे हैं कि वो जेल जाने वाले हैं'


भाजपा नेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा, 'हेमंत सोरेन को देर से ही सही, लेकिन अब समझ में आ गया है कि गरीब आदिवासियों की जमीन हड़पने के जुर्म में अब उनका जेल जाना तय है. इसलिए डर के मारे ED के बुलावे पर नहीं जा रहे, न्यायालय से जेल जाने से बचाने की विनती कर रहे हैं. अब तो अपने भाषणों में भी लोगों के सामने कबूल कर रहे हैं कि वे जेल जाने वाले हैं. गलत करने वाले को पता होता है कि उसका अपराध कितना गंभीर है और उसको उसके किये की सजा देर-सबेर मिलनी ही है.'



'गलती कबूल करके वादा माफ गवाह बन जाइए'


अपनी पोस्ट के जरिए बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री को सलाह भी दे डाली है. उन्होंने लिखा, 'आपको विपक्ष या कोई और जेल क्यों और काहे भेजेगा? आप जेल जायेंगे अपने किए कर्म के कारण. अपने गलत कार्यों का फल भोगने के लिए, खुद के किए पापों का प्रायश्चित करने के लिए ही आपको सजा मिलेगी. क्योंकि भगवान और न्याय के घर देर जरूर है अंधेर नहीं. बहुत हो गया. अब देर मत कीजिए. बेहतर होगा ED के सामने जाईए, अपनी गलती कबूल कर सबकुछ सच-सच बता दीजिए और वादा माफ गवाह बनने की गुहार लगाईए. हो सकता है कुछ राहत मिल जाय? आगे आपकी मर्जी.


ये भी पढ़ें:- फेल हुआ ओवैसी फैक्टर, मुस्लिम वोटर्स ने JMM को दिया समर्थन, रिजवी को नोटा से भी कम वोट