Jharkahnd News: झारखंड में माकपा नेता सुभाष मुंडा की हत्या के बाद कल आजसू नेता दीपक मुंडा पर भी जानलेवा हमला हुआ हैं. अब इसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने जोरदार हमला बोला है. दरअसल, बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा कि, 'मुख्यमंत्री जी, राज्य में जो कानून व्यवस्था और अपराध परवान चढ़ रहा है तो उसके लिये सीधे-सीधे आप जिम्मेवार है. आपकी सरकार में तमाम कानूनी प्रक्रियाओं को दरकिनार करके पुलिस अफसरों के ट्रांसफर, पोस्टिंग और प्रोन्नति में बड़े पैमाने पर घपला हो रहा है.'


वहीं बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि, उदाहरण के लिए अभी हाल फिलहाल में जिन अफसरों को आईपीएस में प्रोन्नति दी गई है, उसमें नियम कानून को पूरी तरह से दरकिनार किया गया है. कायदे से आईपीएस में प्रोन्नति के बाद जिलों में भेजे जाने से पहले अफसरों की “इंडक्शन ट्रेनिंग” अनिवार्य होती है. पर ऐसी कौन सी जल्दबाजी थी कि बिना किसी इंडक्शन ट्रेनिंग के आपने कुछ अधिकारियों को सीधा जिलें का कमान दे दिया? और तो और प्रोन्नति पाकर तत्काल पोस्टिंग पानेवालों में कुछ अफसर ऐसे भी है जो या तो आपकी सुरक्षा में लगे थे या फिर स्पेशल ब्रांच में रह कर आपके लिये “खबरी” का काम करते थे. कुल मिलाकर पाप आप कर रहे है और खामियाजा राज्य की जनता को भुगतना पड़ रहा है, जो बेमौत मारी जा रही है.






अधिकारियों को चेतावनी के बाद भी अपराधी बेखौफ
वहीं एक दूसरे ट्वीट में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि, 'एक तरफ एक्सीडेंटल राजकुमार कानून व्यवस्था को बहाल करने के लिए पुलिस के अधिकारियों को चेतावनी दे रहे हैं और दूसरी ओर राजधानी रांची के अति व्यस्त इलाके दलादली चौक में अपराधी कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ चुके सुभाष मुंडा की सरे आम गोली मारकर हत्या कर देते हैं. यही है राजधानी रांची और पूरे झारखंड की कानून व्यवस्था की असलियत. जब तक घूसखोर पुलिस पदाधिकारियों को हटाकर तेजतर्रार अफसरों की नियुक्ति नहीं होगी, तब तक विधि व्यवस्था सुधरेगी नहीं. जब पुलिस का ध्यान अवैध खनन और राजनीतिक आकाओं के गलत और पूर्वाग्रह पूर्ण हुक्म की तामील करने में होगा तो विधि व्यवस्था की कौन पूछता है?'


ये भी पढ़ें- Jharkhand Road Accident: झारखंड के लातेहार में बस और ट्रेलर में भीषण टक्कर, 13 घायल, दो की हालत गंभीर