Jharkhand: झारखंड को लेकर BJP का बड़ा फैसला, बाबूलाल मरांडी को बनाया प्रदेश अध्यक्ष
Babulal Marandi News: बीजेपी के कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष को बदला है. पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबूलाल मरांडी को झारखंड बीजेपी की कमान दी गई है. वे राज्य के पहले सीएम रह चुके हैं.
Jharkhand BJP Chief: झारखंड के पहले सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) को बीजेपी ने अहम जिम्मेदारी दी है. उन्हें झारखंड बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. बीजेपी ने कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले हैं. वे केंद्र की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. मौजूदा समय में मरांडी बीजेपी विधायक दल के नेता भी हैं. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने संगठन को लेकर ये नियुक्ति की है.
बाबूलाल मरांडी को जानिए
झारखंड में बाबूलाल मरांडी को बड़े आदिवासी नेता के तौर पर जाना जाता है. साल 1998 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने दिग्गज नेता शिबू सोरेन को हराया था. 1991 में बीजेपी के टिकट पर दुमका लोकसभा सीट से मैदान में उतरे थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 1996 के चुनाव में वो शिबू सोरेन से हार गए थे और बाद में उन्हें हरा भी दिया था.
2000 में बने झारखंड के पहले सीएम
साल 2000 में झारखंड के पहले सीएम बने थे. साल 2006 में बीजेपी से अलग होने के बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाई थी. इसका नाम 'झारखंड विकास मोर्चा' दिया था. 2009 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने झारखंड विकास मोर्चा के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी. आगे चलकर 14 सालों बाद साल 2020 में उन्होंने अपनी पार्टी का विलय बीजेपी के साथ कर दिया.
नक्सलियों ने बेटे को उतार दिया था मौत के घाट
बाबूलाल मरांडी की छवि एक साफ-सुथरे और ईमानदार नेता के तौर पर रही है. झारखंड की मौजूदा सरकार को घेरने का वो एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. उन्हें नक्सलियों के खिलाफ उनकी लड़ाई के लिए भी जाना जाता है. हालांकि, उन्हें इस लड़ाई की कीमत भी चुकानी पड़ी. साल 2007 में नक्सलियों ने बाबूलाल मरांडी के बेटे को मौत के घाट उतार दिया था.