Jharkhand News: झारखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि कुछ समय पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक वीडियो वायरल हुआ था. किसी सरकारी कार्यक्रम में वे महिलाओं को सम्मानित कर रहे थे. एक बुजुर्ग महिला घूंघट में उनके पास आई तो उन्होंने उसे घूंघट हटाने के लिए कहा. बुजुर्ग महिला ने घूंघट हटा दिया. उसी महिला के ठीक पीछे एक महिला बुर्के में थी, उसे बुर्का हटाने या रूढ़िवादी कहने का साहस अशोक जी में नहीं हुआ.


बाबूलाल मरांड का कहना है कि यहां पर सीएम अशोक गहलोत व कांग्रेस से मेरा विरोध यही है कि हम इतना पाखंडी कैसे हो सकते हैं? भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नेता सनातन आस्था पर प्रहार करने में झिझकते नहीं, लेकिन अन्य धर्मों की बात आती है तो विधवा विलाप करने लगते हैं. वैसे, तो पूरे विपक्ष की यही स्थिति है.


कांग्रेस की चोरी पकड़ी गई


बीजेपी नेता बाबूला मरांडी ने एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोला था. झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने एक ट्वीट में तंज कसते हुए कहा था कि अदालत से राहुल गांधी को मिली सजा के खिलाफ देशवासियों को आवाज उठानी चाहिए. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि कांग्रेस अपने पाप में देश की जनता को भागीदार क्यों बनाना चाहती है? पिछड़ों-दलितों को अपमानित कांग्रेस करे, उनके लिए अपमानजनक शब्दों का उपयोग देश की सबसे पुरानी पार्टी के नेता करें और चोरी पकड़ी जाए तो बहानें बनाएं. उन्होंने कहा कि देश की जनता कांग्रेस पार्टी के कुकर्मों से ऊब चुकी है. वह कांग्रेस की हकीकत को जान चुकी है. अब पूरा देश कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाने के लिए एक हो गया है. बता दें कि राहुल गांधी ने साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नीरव मोदी और ललित मोदी का नाम लेते हुए कहा था कि सभी मोदी सरनेम वाले चोर क्यों होते हैं? इस मामले में हाईकोर्ट से सजा बरकरार रखने पर बाबूलाल मरांडी राहुल गांधी को निशाने पर लिया था. 


यह भी पढ़ें: Jharkhand News: सस्पेंडेड IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक का सरेंडर, PMLA कोर्ट ने इस शर्त पर दी जमानत