हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर राहुल गांधी ने BJP पर साधा निशाना, बाबूलाल मरांडी ने पूछ दिया ये सवाल
Jharkhand Politics News: झारखंड के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है.
Jharkhand News: हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को प्रवर्तन निदेशालय (ED)द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ईडी, सीबीआई, आईटी सरकारी एजेंसियां नहीं रहीं बल्कि अब बीजेपी की 'विपक्ष मिटाओ सेल' बन गई हैं. इस पर झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने पलटवार करते हुए कहा कि आप यह बताने का कष्ट करें कि इंडिया एलायंस (INDIA Alliance) आखिर क्यों सिर्फ भ्रष्टाचारियों का कुनबा बनकर रह गया है.
पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने 'एक्स' पर लिखा, ''राहुल गांधी आपको तो पता ही होगा कि 27 जनवरी की रात हेमंत सोरेन निजी यात्रा पर (पाला बदलने एवं बदले में जेल जाने से बचाने की उम्मीद लेकर) दिल्ली किन लोगों से मिलने के प्रयास में आए थे? और जब किसी ने घास नहीं डाला तो मुख्यमंत्री पद की मर्यादा तोड़कर रात के अंधेरे में चोर की तरह क्यों अकेले निकल भागे? बेहतर होगा कि अपने सलाहकारों से प्राइवेट कंपनी की तरह चल रही सोरेन परिवार के झारखंड मुक्ति मोर्चा के इतिहास, वर्तमान और धन-दौलत, ज़मीन-जायदाद की भूख के बारे में पता कर लें फिर जो मन में आए सो बोलें. साथ यह भी बताने का कष्ट करें कि INDI एलायंस आखिर क्यों सिर्फ़ भ्रष्टाचारियों का कुनबा बनकर रह गया है??''
. @RahulGandhi जी आपको तो पता ही होगा कि 27 जनवरी की रात हेमंत सोरेन जी निजी यात्रा पर (पाला बदलने एवं बदले में जेल जाने से बचाने की उम्मीद लेकर) दिल्ली किन लोगों से मिलने के प्रयास में आये थे? और जब किसी ने घास नहीं डाला तो मुख्यमंत्री पद की मर्यादा तोड़कर रात के अंधेरे में चोर… https://t.co/8oGvm51cDj
— Babulal Marandi (@yourBabulal) February 1, 2024
हेमंत की गिरफ्तारी पर बीजेपी पर विपक्ष हमलावर
हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किए जाने के बाद से इंडिया गठबंधन के घटक दलों की तीखी प्रतिक्रिया आ रही है. हर दल केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है. हेमंत सोरेन को ईडी ने 9 बार समन जारी किया था. सात समन पर पूछताछ में शामिल नहीं हुए. आठवें समन पर उनसे उनके आवास पर पूछताछ की गई. नौवें समन के दौरान वह दिल्ली में थे 31 जनवरी को मिलने का समय दिया था. आखिरकार बुधवार रात को पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया और गुरुवार कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ईडी के शिकंजे में कैसे आए हेमंत: रात के अंधेरे में विवादित जमीन पर जाने का सबूत मिला, भानु पर FIR बनी हथियार