Jharkhand News: पश्चिम बंगाल सरकार ने झारखंड (Jharkhand) से सटे अपने राज्य की सीमा को सील कर दिया है. बीते चौबीस घंटों से सीमा सील है. इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर बीजेपी ने झारखंड सरकार को घेरा है. दरअसल, बारिश के कारण झारखंड की नदियों में जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है जिस कारण कई बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है. ऐसे में बंगाल सरकार का कहना है कि झारखंड द्वारा छोड़े गए पानी से उनके राज्य में बाढ़ वाले हालात बन चुके है  जिस कारण झारखंड से बंगाल जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया है.


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने 'एक्स' के जरिए सरकार से सवाल पूछा,  "झारखंड से बंगाल में प्रवेश करने वाले वाहनों को ममता बनर्जी की पुलिस ने पुरुलिया सीमा के पास रोक रखा है. ममता बनर्जी सरकार ने बंगाल में आई बाढ़ के लिए डीवीसी को दोषी ठहराया है और झारखंड से आने वाले वाहनों को अगले तीन दिनों तक सीमा में प्रवेश करने से रोक दिया है.''


सीएम की चुप्पी हैरान करने वाली- मरांडी
मरांडी ने आगे लिखा, ''यदि बारिश बहुत ज्यादा होती है तो झारखंड को पानी छोड़ना ही पड़ेगा. ऐसे में मुख्यमंत्री की चुप्पी आश्चर्यचकित कर रही है. उन्होंने आगे लिखा कि कांग्रेस सरकार ने जितने भी डैम बनवाए उसमें झारखंडियों की जमीन गई है यहां के लोग विस्थापित हुए हैं जिसका नुकसान यहां के आदिवासियों को उठाना पड़ रहा है लेकिन झारखंड का पानी और बिजली का लाभ बंगाल को मिल रहा है.''


सीएम का दब्बूपन ठीक नहीं- बावरी
उधर, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी ने मीडिया से इस संबंध में बात करते हुए कहा है कि हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का इतना दब्बूपन ठीक नहीं है. झारखंड की जनता के स्वाभिमान की रक्षा करना एक मुख्यमंत्री के लिए बहुत जरूरी है जिस प्रकार ममता दीदी ने पहले भी इनको हड़काया था अब फिर हड़का रही हैं कि बाढ़ का पानी, डैम का पानी को रोक कर रखा है. उन्होंने कहा यह प्राकृतिक चीजे हैं जिसे रोक पाना संभव नहीं है. 


आंख दिखाकर अपनी बात रखें हेमंत सोरेन- नेता प्रतिपक्ष
बावरी ने कहा कि ममता बनर्जी क्या चाहती हैं कि झारखंड तबाह हो जाए. ऐसे में मुख्यमंत्री का चुप रहना इनकी कमजोरी को दिखाता है. वह दुम दबाकर बैठे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा अगर आपसे नहीं संभल रहा तो हम भी आपके साथ हैं. एक साथ बैठते हैं मुख्यमंत्री जी आप आंख दिखा कर अपनी बाते रखिए. 


ये भी पढे़ं- 'झारखंड के सभी पूर्व सीएम मुझे पद से हटाने लिए...,' हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर लगाए आरोप