Jharkhand News: संदेशखाली (Sandeshkhali) में महिलाओं के साथ कथित यौन उत्पीड़न को लेकर पश्चिम बंगाल (West Bengal) में रोष है. इसको लेकर विरोध-प्रदर्शन भी हुआ है. वहीं, अब  झारखंड के पूर्व सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने इस मुद्दे पर अब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को घेरा है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी महिलाओं द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को झूठा बताकर उनपर ही आरोप लगा रही हैं.


बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को 'एक्स' पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर ममता बनर्जी पर हमला बोला है. मरांडी ने लिखा, ''बंगाल से हैवानियत की हद पार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां महिला मुख्यमंत्री की नाक के नीचे उनके करीबी शेख शाहजहां  द्वारा दलित और आदिवासी महिलाओं के साथ लंबे समय तक शोषण किया जाता है,और सिर्फ यही नहीं, इस पूरे कुकृत्य के दौरान कई बार शेख शाहजहां मुख्यमंत्री महोदया से मिलता भी है. पश्चिम बंगाल की महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, शेख शाहजहां को लोकप्रिय नेता बताती हैं,तथा महिलाओं द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को झूठा बताकर महिलाओं पर ही आरोप लगाती हैं.''






बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आगे लिखा, ''एक दूसरा दल भी है जो इस पूरे कुकृत्य पर मूक सहमति दर्ज करता है जहां उस दल का एक शहजादा पूरा बंगाल घूमने के बाद तय करता है कि इस मुद्दे पर उसे कुछ नहीं बोलना है. राजनीति बिगड़ जाने का डर है उसे. कुछ तथाकथित प्रगतिशील पत्रकार भी हैं,जो सम्मेलनों में 'महिला सशक्तिकरण' विषय पर अपना गला फाड़ते थकते नहीं हैं, पर इन महिलाओं के हक में अखबार का एक हिस्सा दिला पाना भी इनके लिए असंभव सा जान पड़ता है. इन तमाम बातों के बीच में, महिला सशक्तिकरण के वादे भी हैं. महिला मुख्यमंत्री होने के कारण, महिलाएं सुरक्षित हो जाएंगी, ये जुमला भी है. परस्पर TMC के राजनैतिक गुंडों और अपराधियों का महिलाओं पर दमन भी है और शायद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी की राज्य में महिलाओं के लिए यह भयावह कल्पना भी है.''


ये भी पढ़ें-  न्यायिक हिरासत में भेजे गए हेमंत सोरेन, कहा- जल्द दाखिल करेंगे जमानत याचिका