Jharkhand News: झारखंड में आदिवासियों के जमीन लूट मामले को लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने सीएम हेमंते सोरेन (Hemant Soren) पर निशाना साधा है. बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोरेन राजपरिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि, सीएम सोरेन और उनका परिवार आदिवासियों की जमीन लूट रहा है. बाबूलाल ने सीएम पर भड़कते हुए कहा, भोले-भाले आदिवासियों को लूटने वाली सरकार को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए और इन्हें जेल भेज देना चाहिए. 


'नाम बदलकर लूट रहे आदिवासियों की जमीन'


बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनका परिवार नाम बदलकर अदिवासियों की जमीन को लूट रहा है. उन्होंने आगे कहा कि, रांची के दहरु मुंडा नाम के एक आदिवासी की जमीन 2002 में हेमंत सोरेन ने हेमंत कुमार सोरेन के नाम से खरीदी थी. बता दें कि, यह सिर्फ रांची में नहीं बल्कि पूरे झारखंड में हो रहा है. संथाल परगना में जमीन खरीद के मामले में मुख्यमंत्री के पिता शिबू सोरेन ने शिव कुमार  सोरेन बनकर जमीन खरीदी थी.


'सीएम गलत नहीं हैं तो ED के सामने अपनी बात रखें'


बाबूलाल मरांडी ने कहा, ये कैसा आदिवासी परिवार है जो आदिवासियों की ही जमीन ही लूट रहा है. कैसा आदिवासी मुख्यमंत्री है जो आदिवासियों की जमीन पर कब्जा कर रहा है. उन्होंने बताया कि, ऐसे कई उदाहरण है जिसके जरिए सोरेन परिवार ने कई बड़ी संपत्ति खड़ी की है. आगे बाबूलाल मरांडी ने रांची जमीन घोटाले को लेकर कहा कि, जमीन लूट में फंसने का डर अब मुख्यमंत्री को सता रहा है, जिस कारण ईडी के बुलावे पर भी मुख्यमंत्री नहीं जा रहे हैं. साथ ही महंगे वकीलों को हायर करने लगे हैं. अगर सीएम ने कुछ गलत नहीं किया है तो ईडी के बुलावे पर जाकर अपनी बात रखें.





ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: रांची के मोरहाबादी मैदान में सीएम सोरेन ने फहराया तिरंगा, अबुआ आवास योजना का किया ऐलान