Jharkhand: हेमंत सोरेन पर बाबूलाल मरांडी का बड़ा आरोप, कहा- 'किसान, विधवा और बुजुर्गों को JMM ने दिया धोखा'
Jharkhand News: झारखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का कहना है कि गांव में बहुत सारी ऐसी महिलाएं हैं, जिन्हें हेमंत सोरेन सरकार की मईया सम्मान योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है.
Jharkhand Latest News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के हेमंत सरकार पर किसानों को ठगने और वृद्ध व विधवा विकलांग लोगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व धान खरीद को लेकर किए गए वायदे 3200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मुकर 2400 रुपये में खरीद रही है. वहीं, मईया सम्मान योजना का लाभ सभी महिलाओं को नहीं मिल रहा है. यहीं नहीं वृद्ध, विधवा और दिव्यांग के पांच माह से पेंशन बंद है.
उन्होंने दिल्ली चुनाव में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है. दुमका परिसदन मे abp news से खास बातचीत मे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज भी गांव में बहुत सारी ऐसी महिलाएं हैं, जिन्हें मईया सम्मान के लिए योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है.
साथ ही विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन और दिव्यांग आदि लोगों का पेंशन 5 से 6 महीने से नहीं मिल रहा है. मैंने, सरकार से बार-बार आग्रह किया है कि जिनके पति की मृत्यु हो गई है, उनके घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं. कमाने वाला कोई नहीं है.
2500 रुपये मिले पेंशन
सरकार से इन्हें ढाई हजार रुपया मिलना ही चाहिए. सरकार को इकट्ठे निर्णय लेना चाहिए चाहे वह विधवा हों, वृद्ध हों या फिर दिव्यांग सभी को पेंशन मिले. उन लोगों को बिना भेदभाव के 1000 नहीं बल्कि ढाई हजार रुपये मिलना चाहिए. समाज में सबसे जरूरतमंद लोग यही हैं.
इसी तरह इस समय किसानों के धान की विक्री हो रही है. झामुमो के घोषणा पत्र में कहा गया था कि सरकार 3200 प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी करेगी. आज सरकार बनी तो वह 2400 रुपये में धान खरीद रही है. भारत सरकार 2300 रुपये में खरीद रही है. झारखंड के किसानों को 100 रुपये बोनस की राशि प्रदेश सरकार दे रही है.
झारखंड की हेमंत सरकार 800 रुपये किसानों का ठग रही है. उन्होंने कहा कि हमने जो वादा किया, उसे पूरा कर रहे हैं. बाबूलाल मरांडी यह बताएं कि यह कहां पूरा कर रही है.
800 से 1 हजार रुपये मिले बोनस
झारखंड में एक ही फसल खरीफ फसल होता है. रवि फसल होता नहीं है. एक ही फसल सिर्फ धान होता है और धान खरीद पर भी सरकार कंजूसी कर रही है तो ऐसे में किसान कैसे पैरों पर खड़े होंगे. ऐसे में झारखंड सरकार को एसपी से कम से कम 800 से 1000 रुपये बोनस देना चाहिए था. ताकि किसान अपने पैरों पर खड़ा हो सकें.
उन्होंने देश में फैल रहे नए वायरस फैलने को लेकर कहा कि इस पर सरकार को गंभीर होना चाहिए. अल्लाह की उन्होंने कहा कि आज अस्पतालों में सामान्य बीमारी के लिए उनके पास इलाज नहीं हो पा रहा है. आप लोग देख ही रहे होंगे कि आए दिन अस्पतालों की क्या हालत है? दिल्ली में होने वाले चुनाव को लेकर कहा कि चुनाव की घोषणा हो चुकी है. पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और दिल्ली में सरकार बनाएगी.