(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
झारखंड BJP चीफ बाबूलाल मरांडी का निशाना, 'सीएम हेमंत सोरेन की कुर्सी...'
Babulal Marandi News: झारखण्ड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनता के ज्वलंत मुद्दे को विधानसभा में बीजेपी विधायकों की ओर से उठाने पर जवाब देने के बजाय उनको निलंबित किया जा रहा.
Babulal Marandi On Hemant Soren: झारखण्ड के पूर्व सीएम और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पार्टी के विधायकों को निलंबित किए करने पर राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को घेरा है. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के विरोध मे उतर रहे बेरोजगारों, नौजवानों से मुख्यमंत्री सोरेन की कुर्सी हिल रही है और इसी से परेशान राज्य सरकार लाठी चार्ज करा रही है.
बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाते हुए कहा, ''जनता के इस ज्वलंत मुद्दे को विधानसभा में बीजेपी विधायकों द्वारा उठाने पर बहस और जवाब देने के बजाय उनको निलंबित किया जा रहा है. ऐसा नहीं चलेगा भले ही सदन मे आपकी विधायकों क़ी संख्या ज्यादा है लेकिन बीजेपी के पास जनसमर्थन ज्यादा है. आप जैसा चाहेंगे वैसा नहीं चलेगा''.
विधानसभा चुनाव को लेकर बाबूलाल मरांडी का बड़ा दावा
दुमका परिसदन में रांची लौटने के दौरान एबीपी न्यूज के सवालों के जवाब में बाबूलाल मरांडी ने कहा, ''विधानसभा चुनाव निकट है और बीजेपी इसके लिए बिल्कुल तैयार है. बस चुनाव आयोग के घोषणा का इंतजार है. बीजेपी क़ी गठबंधन पार्टी विधानसभा चुनाव में झारखण्ड के सभी 81 सीटों मे चुनाव लड़कर बहुमत क़ी सरकार बनाएगी.''
उन्होंने दावा करते हुए आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में 81 विधानसभा सीटों में से 51 सीटों पर अपनी बढ़त बनाई हुई थी. आने वाले विधानसभा चुनाव में इन सीटों को बढ़त बनाये रखने के साथ शेष बचे सीटों पर विजयी हासिल करने की रणनीति बना रही है. आज इसको लेकर दुमका परिसदन मे संथाल परगना के तीन जिलों दुमका, जामताड़ा और देवघर के कार्यकर्ताओ और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक क़ी.
नौजवानों और बेरोजगारों को ठगने का लगाया आरोप
प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन क़ी सरकार पर नौजवानों और बेरोजगारों को ठगने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने पांच साल क़ा कार्यकाल पूरा करने वाली है लेकिन हेमंत सरकार की ओर से क़ी गई घोषणा अबतक पूरी नहीं क़ी गई. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने चुनाव में नौजवानों, बेरोजगारों और गरीब लोगों को कई सपने घोषणा पत्र के जरिए दिखाया
उन्होंने कहा कि सरकार ने ढाई हजार रुपया पेंशन, साल मे 72 हज़ार रुपया, ग्रीन कार्ड पर राशन उपलब्ध कराने घोषणा के साथ झारखण्ड के स्थानीय बेरोजगारों को निजी औद्योगिक क्षेत्र मे 75 फीसदी नौकरी की हवाहवाई घोषणा क़ी थी, जो अब पांच साल के बाद पूरी नहीं हुई. पिछले नगर पालिका क्षेत्र में 28 ऑफिसर क़ी नियुक्ति में 17 पात्र झारखंड के बाहर के लिए गये हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि ये बोलते कुछ हैं और करते कुछ हैं. जब इस ज्वलंत मुद्दे पर बीजेपी के विधायक सरकार से जवाब मांगती है तो उसे निलंबित कर दिया जाता है. जनता को लूटने और ठगने का यह कारनामा नहीं चलेगा. मरांडी ने कहा कि आज संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ हो रही है और लगातार आदिवासियों क़ी संख्या घटती जा रही है. उनके जमीन पर जबरन कब्ज़ा कर रहे है.
झारखंड बीजेपी के प्रमुख ने कहा, ''पिछले दिनों पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के गायबथान का मामला सामने आया था, जिसमे अपनी जमीन पर झोपडी बना रहा एक आदिवासी परिवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
उन्होंने ये भी कहा कि इस मुद्दे को लेकर जनाक्रोश रैली के लिए रणनीति बना रहे के के एम कॉलेज के आदिवासी छात्रों क़ी रैली कुचकने के लिए 26 जुलाई क़ी रात पुलिस वाले हॉस्टल में घुस कर बेतहाशा पिटाई करते हैं. ताकि ये लोग सरकार के खिलाफ सड़क पर आंदोलन के लिए उतर ना सकें.
ये भी पढ़ें:
क्या NDA का साथ छोड़ेंगे नीतीश कुमार? झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर JDU ने साफ की तस्वीर!