Jharkhand News: बाबूलाल मरांडी ने सीएम केजरीवाल और सीएम सोरेन की तस्वीर पर किया तंज, कहा- 'कुछ दिन बाद...'
Jharkhand News: बाबूलाल मरांडी ने अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन की तस्वीर शेयर कर कहा कि, 'शराब घोटाले में दोनों मुख्यमंत्रियों की गर्दन फंसी है.
Jharkhand News: बेंगलुरु में पिछले दो दिन से चल रहे विपक्षी दलों की बैठक (Bengaluru Opposition Meeting) अब खत्म हो गई है. बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल, लालू यादव, हेमंत सोरेन समेत कई दिग्गज शामिल हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की एक साथ तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में दोनों मुख्यमंत्री एक दूसरे से गुफ्तगू करते दिखाई दे रहे हैं. वायरल हो रही इस तस्वीर पर व्यंग करते हुए झारखंड के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
केजरीवाल और हेमंत सोरेन की तस्वीर पर ली चुटकी
बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन की तस्वीर शेयर कर कहा कि, 'शराब घोटाले में दोनों मुख्यमंत्रियों की गर्दन फंसी है. आपसी बातचीत इसी मुद्दे पर हो रही होगी. इसमें छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के मुख्यमंत्री को भी होना चाहिए था क्योंकि इन चारों राज्यों की 'एक्साइज पॉलिसी' के तार आपस में जुड़े हैं, जहां शराब माफियाओं और कंपनियों को फायदा पहुंचाया गया. फर्जी होलोग्राम बनाकर शराब बेची गई तथा राजस्व का अरबों रुपया इन दलों ने अपनी जेब में रखा. केजरीवाल हेमंत सोरेन से पूछ रहे होंगे, कुछ दिन बाद आप 'होटवार' हम 'तिहाड़' में तो नहीं होंगे?' झारखंड बीजेपी अध्यक्ष का पद संभालने के बाद बाबूलाल मरांडी सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव हो गए है. वो लगातार ट्वीट कर विपक्षी पार्टियों को घेरते रहते हैं.
केजरीवला हैं महाभ्रष्ट मुख्यमंत्री- मरांडी
इसके अलावा बाबूलाल मरांडी ने केजरीवाल के इस बयान पर भी नाराजगी जताई है, जिसमें दिल्ली के सीएम ने कहा कि पिछले 10 सालों में पीएम मोदी ने हर सेक्टर में गड़बड़ किया है. केजरीवाल के आरोपों का जवाब देते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल जी की निकृष्टतम राजनीतिक चालबाजी से दिल्ली की जनता ऊब चुकी है. बाढ़ से बेहाल दिल्ली की दुर्दशा देखकर पूरी दुनिया हैरान है. कर्जा लेकर घी पीने की कला में माहिर केजरीवाल के खोखले वादों की पोल खुल गई. आदरणीय प्रधानमंत्री जी युग पुरूष हैं, राष्ट्रसेवक हैं, विकास पुरुष हैं. उन्होंने अपनी जिजीविषा, मजबूत इच्छाशक्ति और दृढ़ निश्चय संकल्प से देश में हर वर्ग के लिए और हर क्षेत्र में बड़े आर्थिक सुधार किए. देशवासियों को नई उम्मीद दी - विश्वास दिया और उम्मीद पर खरे उतरे. एक महाभ्रष्ट मुख्यमंत्री की मोदी जी के सामने क्या हैसियत है?'
बाबूलाल मरांडी की तैयारियां शुरू
बता दें, झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए तैयारियां और तेज कर दी है. हाल ही में बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि, अब चुप रहने का समय नहीं है, कार्यकर्ता सक्रिय और जागरूक रहें. किसी घटना पर विरोध-प्रदर्शन या आंदोलन के लिए प्रदेश नेतृत्व के आदेश का इंतजार न करें. जिलाध्यक्ष, पदाधिकारी, विधायक या सांसद को सूचित कर घटनास्थल पर जाएं. शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आंदोलन करें. बीजेपी से लोगों को भरोसा है, राज्य सरकार से लोगों की जो उम्मीद थी वह समाप्त हो गई है. बीजेपी के प्रति जो विश्वास है उस पर खरा उतरें.