Jharkhand News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा कि हेमंत सरकार वोट बैंक के खातिर आदिवासियों की घट रही आबादी और मुसलमानों की बढ़ रही आबादी पर चुप है. सरकार इस गंभीर मुद्दे पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रही हैं लेकिन यह ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा. जिस दिन राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी ठीक उसके दूसरे दिन कैबिनेट में प्रस्ताव पारित कर इसकी जांच कराएगी क्योंकि यह एक गंभीर चिंता का विषय है कि आखिर संथाल परगना में आदिवासी आबादी कैसे घटती जा रही है. दुमका पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एबीपी न्यूज से बातचीत में यह बात कही.


लुप्त हो रहे आदिवासी - मरांडी
मरांडी ने कहा कि "संथाल परगना" में आज आदिवासी धीरे -धीरे विलुप्त होते जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि संथाल परगना में बंगलादेश घुसपैठ बढ़ी है मुसलमानों की आबादी बढ़ी है जिससे यहां की डेमोग्राफी में बदलाव आया है जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि  भारत सरकार द्वारा 1951 से 2011 तक क़ी जनगणना को देखें तो समझ आ जाएगा कि आदिवासी, मुसलमानों और अन्य वर्गों की जनसंख्या क्या थी..?आपको खुद पता चल जाएगा कि मुसलमानों की आबादी बढ़ी है जबकि आदिवासियों की आबादी घटी है.


वोट बैंक की खातिर JMM नहीं करा रही जांच - मरांडी
पूर्व सीएम मरांडी ने कहा कि  पीएम मोदी क़े दो टर्म में जनगणना भी नहीं हुई है. अगर राज्य सरकार विशेष एसआईटी गठित कर जांच कराए तो साफ पता चल जाएगा कि आदिवासी की संख्या प्रत्येक 10 वर्षों में दो से तीन फीसदी घटी ह  लेकिन जेएमएम और कांग्रेस के नेतृत्व वाली हेमंत सरकार वोट बैंक के खातिर इस मुद्दे पर जांच कराना नहीं चाहती है. एक मानव जाति का एक बड़ा समुदाय विलुप्त होता जा रहा हैऔर विपक्ष इसे वोट बैंक के खातिर नकार रही है.


उन्होंने कहा कि राज्य में एक विशेष वर्ग क़ी आबादी इतनी तेजी से आखिर कैसे बढ़ सकती है. इसका मतलब यही है कि लोग बाहर से माइग्रेट कर राज्य में प्रवेश कर रहे हैं और मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के साथ राशन कार्ड और जमीन के पट्टे बनाकर अपनी निवासी होने का प्रमाण देते हैं. जिससे उनके लिए  वोट बैंक तैयार होते हैं इसलिए सरकार इस मुद्दे को नकार रही है. लेकिन यह ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा जिस दिन बीजेपी की सरकार बनेगी उसके ठीक दूसरे दिन इस मामले की जांच के लिए विशेष एसआईटी गठित होगी. 


बांग्लादेशी घुसपैठिए पर यह बोले मरांडी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने घुसपैठ को लेकर तंज कसते हुए कहा कि जब बांग्लादेश क़ी घुसपैठिए नहीं हैं या फिर बाहर से अगर माइग्रेट नहीं हो रहे हैं तो एक विशेष वर्ग क़ी संख्या आखिर कैसे संथाल परगना में बढ़ रही है क्या कोई उतना बच्चा कैसे पैदा कर सकते है. क्या बच्चा पैदा करने क़ी कोई सीमा है या फिर नहीं, इससे साफ पता चलता है कि लोग बाहर से माइग्रेट कर रहे हैं तो ही इतनी आबादी मुसलमानों की बढ़ी है. 


इरफान अंसारी की टिप्पणी पर दिया यह जवाब
उधर, मंत्री इरफ़ान अंसारी ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल के बातों को नकारते हुए कहा था कि यहां कोई घुसपैठी नहीं है बीजेपी सिर्फ मुसलमानों को बदनाम कर रही है. इरफान ने कहा कि पूर्व में मुसलमानों के वोट से बाबूलाल मरांडी विधायक बने थे. इरफान के बयान पर  बाबूलाल ने कहा कि हमने कभी भी जाति को लेकर वोट नहीं मांगा है हमें हिंदू और मुसलमान दोनों ने वोट किया था. हम कभी जाति को लेकर वोट की राजनीति नहीं करते. बीजेपी सबका साथ और सबका विकास को लेकर चलती है लेकिन यहां तो एक बड़ी जाति का अस्तित्व ही समाप्त होता जा रहा है जो सबके लिए चिंता का विषय है. 


ये भी पढ़ें- Jharkhand: ‘झारखंड की डेमोग्राफी हो रही चेंज, पूरे देश में...’, BJP का हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना