Jharkhand News: उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद के अवैध कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर बने 76 फ्लैट लॉटरी के माध्यम से शुक्रवार को गरीबों को आवंटित कर दिए गए. वहीं अब इसको लेकर झारखंड बीजेपी के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने सीएम योगी आदित्याथ (Yogi Adityanath) की जमकर तारीफ की है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि, सही मायने में अब उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है.
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, 'खबर है कि उत्तर प्रदेश के माफियाओं की जब्त की गई जमीनों पर गरीबों के लिए मकान बन रहा है. प्रयागराज में अतीक अहमद की ज़मीन पर गरीबों के लिए मकान बनने का काम दिसंबर में शुरू हुआ था(@myogiadityanat जी ने भूमिपूजन किया था) और अब 75 फ्लैट बनकर तैयार है. इनका जल्दी उद्घाटन होना है. दृढ़ इच्छाशक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा-समर्पण की भावना से काम करने वाले गरीबों को लूटते नहीं हैं, अपराधियों की संपत्ति गरीबों पर लुटाते हैं. यह है सशक्त शासन.. वाह महाराज जी.. ऐसी ही नहीं उत्तर प्रदेश "उत्तम प्रदेश" बन रहा है.'
मिलेंगी ये सुविधा
बता दें कि, सरकार के दिशानिर्देश के मुताबिक, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों को आरक्षण के साथ फ्लैट का आवंटन किया गया. प्रत्येक फ्लैट आधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं. इसमें एक बेडरूम, एक ड्राइंग रूम, एक किचन, एक शौचालय, एक बाथरूम , बालकनी, बिजली और पार्किंग की सुविधा मौजूद है.