New Parliament Building: नए संसद भवन की ताबूत से तुलना पर भड़के बाबूलाल मरांडी, RJD पर तंज कसते हुए बोले- '2024 में आखिरी कील...'
Parliament Building Inauguration: RJD के विवादित ट्वीट को लेकर बालूलाल मरांडी ने कहा, एक हमारे देश के “लोकतंत्र का मंदिर” है और एक “परिवारवाद का ताबूत” जिसपर देश की जनता 2024 में आख़िरी कील ठोकेगी.
![New Parliament Building: नए संसद भवन की ताबूत से तुलना पर भड़के बाबूलाल मरांडी, RJD पर तंज कसते हुए बोले- '2024 में आखिरी कील...' Babulal Marandi got angry on RJD tweet, said- 'Last nail will be hit on the coffin of feminism in 2024' New Parliament Building: नए संसद भवन की ताबूत से तुलना पर भड़के बाबूलाल मरांडी, RJD पर तंज कसते हुए बोले- '2024 में आखिरी कील...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/28/40a5a1bfccf439354cabdd0435123ffa1685261640774489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Parliament Inauguration: नए संसद भवन का आज पीएम मोदी (PM Modi) ने उद्घाटन किया. वहीं इसका उद्घाटन देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से न कराए जाने पर देश की 21 विपक्षी पार्टियों ने इस उद्धाटन समारोह के बहिष्कार का फैसला किया और इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. इस दौरान संसद भवन को लेकर लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने एक विवादित ट्वीट किया. वहीं अब आरजेडी पर झारखंड बीजेपी के नेता बालूलाल मरांडी ने पलटवार किया है.
बालूलाल मरांडी ने आरजेडी के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि, 'एक हमारे देश के “लोकतंत्र का मंदिर” है और एक “परिवारवाद का ताबूत” जिसपर देश की जनता 2024 में आख़िरी कील ठोकेगी.'
एक हमारे देश के “लोकतंत्र का मंदिर” है और एक “परिवारवाद का ताबूत” जिसपर देश की जनता 2024 में आख़िरी कील ठोकेगी…@narendramodi @BJP4India @RJDforIndia @INCIndia @JmmJharkhand pic.twitter.com/60itzFNmd8
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 28, 2023
ताबूत के साथ शेयर की तस्वीर
दरअसल, आरजेडी ने ट्वीट कर नए संसद भवन की तुलना ताबूत से कर दी है. आरजेडी ने ताबूत के साथ नए संसद भवन की एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि, ''ये क्या है?''. वहीं जेडीयू ने कहा कि कलंक का इतिहास लिखा जा रहा है. इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा कि यह बेशर्मी की पराकाष्ठा है. बीजेपी ने आरजेडी सांसद से इस्तीफे की मांग की है.
RJD ने दी सफाई
विवाद बढ़ने पर राजद ने सफाई दी. बता दें कि, राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि लोकतंत्र को दफन कर दिया गया है, इसलिए हमारे ट्वीट में ताबूत प्रतीकात्मक तौर पर दिखाया गया है. देश इसे स्वीकार नहीं करेगा. संसद, लोकतंत्र का मंदिर होता है और यह ऐसी जगह है, जहां चर्चाएं होती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)