Jharkhand Politics: अब होगी FIR की राजनीति! बाबूलाल मरांडी पर 5वां केस दर्ज, BJP नेता ने हेमंत सोरेन पर बोला हमला
Jharkhand: बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाते हुये कहा कि, राज्य में भ्रष्टाचार और लूट में सोरेन सरकार पूरी तरह से डूबी हुई है. संताल सहित पूरे राज्य में ये परिवार जनता को दरकिनार कर लूटने में लगे हैं.
Jharkhand News: झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) पर सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन (Shibu Soren) पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एक और एफआईआर दर्ज की गई है. यह बाबूलाल मरांडी पर के खिलाफ दर्ज की गई 5वीं एफआईआर है.
रामगढ़ थाने में दर्ज हुआ केस
रामगढ़ थाने में यह केस झामुमो के रामगढ़ जिला अध्यक्ष बिनोद किस्कू की शिकायत पर दर्ज किया गया है. आरोप है कि, बाबूलाल ने राजनीतिक लाभ के लिए समाज और राज्य के नेता के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया. जबकि किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि वह किसी भी नागरिक के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करे. ऐसा करना आपराधिक श्रेणी में आता है. इसलिए बाबूलाल के खिलाफ केस दर्ज करें. पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है.
'ओछी राजनीति बंद करें सोरेन'
वहीं प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोला है. संकल्प यात्रा के दौरान दुमका में बाबूलाल ने कहा कि, राज्य सरकार संथाल परगना बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर ओछी राजनीति करना बंद करें. वह इस कंपनी पर एफआईआर दर्ज कर उसकी संपत्ति जब्त करें, लेकिन हेमंत सरकार में अपराधियों पर नहीं, बल्कि अपराध और भ्रष्टाचार पर बोलने वालों पर मुकदमे दर्ज होते हैं.
कांग्रेस पर बोला जोरदार हमला
बाबूलाल ने आगे कहा कि, I.N.D.I.A के घटकदल चाहते तो पहले ही झारखंड बन जाता, लेकिन झामुमो ने कांग्रेस के नरसिम्हा राव सरकार में झारखंड राज्य के बदले पैसे लेकर सौदा कर लिया. उन्होंने कहा कि, पिछले 60 साल तक देश में राज करने वाली कांग्रेस के राज में सड़क, अस्पताल जैसी मुलभूत सुविधाओं से लोगों को वंचित रहना पड़ा. जब देश में भाजपा की सरकार बनी तो अटल बिहारी बाजपेयी के समय में झारखंड राज्य बना और राज्य में भाजपा की सरकार ने गांव को सड़क से जोड़ा और अस्पताल बनाकर लोगों को एक बेहतर सरकार दी.
'जनता को लूट रहा सोरेन परिवार'
बाबूलाल मरांडी यहीं नहीं रुके. उन्होंने सोरेन परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि, राज्य मेंं भ्रष्टाचार और लूट में सोरेन सरकार आकांठ में डूबी हुई है. संताल सहित पूरे राज्य में ये परिवार जनता को दरकिनार कर लूटने में लगे हैं. संताल से कोयला, बालू, पत्थर और पशु तस्करी कराई जा रही है. क्षेत्र में सीएम के छोटे भाई विधायक बसंत सोरेन और भाभी विधायक सीता सोरेन के आदेश के बिना लोगों का व्यवसाय करना मुश्किल हो गया है. दरअसल, शुक्रवार को झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, संथाल परगना बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड हरमू हाउसिंग सोसाइटी में निबंधित है.
झामुमो नेता ने क्या कहा?
इसके तीन डायरेक्टर हैं, बाबूलाल के भाई छोटू मरांडी के बेटे रमिया मरांडी, सुनील तिवारी की पत्नी लालिमा तिवारी और मिहिजाम के योगेंद्र तिवारी. कंपनी में बाबूलाल मरांडी के ही पैसे लगे हैं. इस कंपनी ने करोड़ों की जमीन खरीदी है. सिमडेगा में शराब का कारोबार है. इस मामले में भी ईडी को संज्ञान लेना चाहिए. मरांडी ने कहा-झामुमो नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों को दिग्भ्रमित करना बंद करें. वैसे भी झामुमो को इसकी क्या जरूरत है.
ये भी पढ़ें:- झारखंड BJP अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ दर्ज हुई FIR, झामुमो नेता ने लगाया ये बड़ा आरोप