क्या चंपाई सोरेन की BJP में एंट्री से बाबूलाल मरांडी को ऐतराज? जानें अंदरखाने की बात
Jharkhand Politics: झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दिल्ली में PM मोदी से मुलाकात की है. 30 अगस्त को चपांई सोरेन BJP में शामिल हो रहे हैं. उससे पहले हुई यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है.
Jharkhand Assembly Polls: झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम नेता चंपाई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल होने वाले है. सूत्रों की मानें तो झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी चाहते थे कि चंपाई सोरेन सीधे-सीधे बीजेपी में न आएं, पहले वो अपनी पार्टी बनाएं. मरांडी चाहते थे कि चंपाई सोरेन एनडीए में रह कर विधानसभा चुनाव लड़ें और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का आदिवासी वोट काटें.
दिल्ली में मंगलवार (27 अगस्त) को बाबूलाल मरांडी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इस मुलाकात के कई सियासी मायने मतलब निकाले जा रहे हैं. माना जा रहा हि इस बैठक में चंपाई सोरेन की पार्टी में भूमिका पर भी चर्चा हुई होगी. मरांडी ने चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के फैसले के अगले दिन ही पीएम मोदी से मुलाकात की.
पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर लिखा, "आज नई दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की. आदरणीय प्रधानमंत्री का सानिध्य एवं मार्गदर्शन सदैव जनसेवा की नई ऊर्जा एवं प्रेरणा प्रदान करता है."
आज नई दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से शिष्टाचार मुलाकात की।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 27, 2024
आदरणीय प्रधानमंत्री जी का सानिध्य एवं मार्गदर्शन सदैव जनसेवा की नई ऊर्जा एवं प्रेरणा प्रदान करता है। pic.twitter.com/zpfoP1J885
इससे पहले चंपाई सोरेन के पार्टी में शामिल होने को लेकर पूछे गए सवाल पर बाबूलाल मरांडी ने प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा, ''अगर वह शामिल होते हैं, तो उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बारे में कहने के लिए और क्या है?''
गौरतलब है कि असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार (26 अगस्त) को इस बात का ऐलान किया था कि झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल होंगे.
बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता सोरेन ने पार्टी नेतृत्व पर उनका अपमान करने का आरोप लगाया था और घोषणा की थी कि वह जल्द ही अपने अगले राजनीतिक कदम के बारे में फैसला करेंगे. उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुआ कहा कि सिर्फ बीजेपी ही इसे लेकर गंभीर दिख रही है.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान, इन लोगों का बिजली बिल माफ करेगी सरकार