Jharkhand Assembly Elections: झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम नेता चंपाई सोरेन के बीजेपी में जाने को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियां बनी हुई हैं. चंपाई सोरेन के 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल होने की चर्चा के बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने प्रतिक्रिया दी है. 


जेएमएम नेता चंपाई सोरेन के 30 अगस्त को रांची में उनकी पार्टी में शामिल होने को लेकर झारखंड प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, ''अगर वह शामिल होते हैं, तो उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बारे में कहने के लिए और कुछ नहीं है.''


बता दें कि असम के मुख्यमंत्री और झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार (26 अगस्त) को इस बात की घोषणा की है कि झारखंड के पूर्व CM चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल होंगे. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने ये भी कहा कि सोरेन 30 अगस्त को रांची में पार्टी में शामिल होंगे. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ सोरेन की मुलाकात की एक तस्वीर पोस्ट की. 


हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे देश के दिग्गज आदिवासी नेता चंपई सोरेन जी ने कुछ समय पहले माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की. वह 30 अगस्त को रांची में आधिकारिक तौर पर बीजेपी में शामिल होंगे.''


बता दें कि JMM नेता चंपाई सोरेन ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने पार्टी से नाराजगी जताते हुए कई बातों का विस्तार से जिक्र किया था. सोरेन ने पार्टी नेतृत्व पर उनका अपमान करने का भी आरोप लगाया था. उन्होंने इस पोस्ट में इस बात के भी साफ संकेत दिए थे कि वो जल्द ही अपने अगले सियासी कदम को लेकर फैसला करेंगे.


झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन को जमानत मिलने और जेल से वापस आने के बाद चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था और तभी से नाराजगी की बात सामने आ रही थी.


ये भी पढ़ें:


चंपाई सोरेन को कहा गया 'शिबू सोरेन का हनुमान' तो बिफरे कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर, कहा- 'विभीषण को...'