Jharkhand BJP President: झारखंड में बीजेपी ने पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है. इसके बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ ये दावित्य सौंपा गया है, उसे पूरा करने के लिए अपनी पूरी क्षमता लगा देंगे और बेहतर झारखंड बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम करेंगे. कोई व्यक्तिगत तौर पर काम नहीं करता है पूरी पार्टी काम करती है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के स्नेह की वजह से ही केंद्रीय नेतृत्व ने अवसर दिया है. उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया.
बाबूलाल मरांडी ने कहा, "कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम करूंगा. लोकसभा का चुनाव है और फिर विधानसभा का चुनाव होना है. संगठन को मजबूत करने में अपनी पूक्षी क्षमता लगा देंगे. बेहतर झारखंड के लिए पूरी तरह से काम करेंगे."
चेहरे के सवाल पर क्या बोले?
प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर पूर्व सीएम ने कहा कि ताज तो कांटों भरा ही रगता है. ताज में ही कांटे लगे हुए रहते हैं. क्या बाबूलाल मरांडी को प्रदेश में आदिवासी चेहरे के रूप में प्रोजेक्ट कर दिया गया, इस सवाल पर उन्होंने कहा, "बाबूलाल मरांडी के चेहरे को झारखंड की जनता जानती भी है और परख भी चुकी है. मुझे नहीं लगता कि किसी को मुझे समझने में दिक्कत होगी."
Jharkhand: बाबूलाल मरांडी को BJP ने क्यों बनाया झारखंड का प्रदेश अध्यक्ष? यहां समझें रणनीति
क्या बीजेपी के लिए झारखंड में चुनौती है?
क्या बीजेपी के लिए झारखंड में चुनौती है इस सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनौती जरूर है लेकिन उस चुनौती का भारतीय जनता पार्टी सामना करेगी. उन्होंने दावा किया कि झारखंड में सभी 14 लोकसभा सीटे जीतेंगे और 14 सीटों के लिए पार्टी तैयारी कर रही है.
बीजेपी ने संगठन में किया बदलाव
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार (4 जुलाई) को सांगठनिक बदलाव करते हुए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को तेलंगाना, सुनील जाखड़ को पंजाब, पूर्व केंद्रीय मंत्री डी पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश और पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी को पार्टी की झारखंड इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया. पार्टी ने साथ ही तेलंगाना की सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से भाजपा में आने वाले पूर्व मंत्री एटेला राजेंद्र को राज्य में चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है.