'यह बजट दर्शाता है कि हमें 2047 तक...', यूनियन बजट पर क्या बोले बाबूलाल मरांडी?
Babulal Marandi On Budget 2025: झारखंड BJP अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को आम बजट 2025-26 परिचर्चा कार्यक्रम में कहा कि यह मध्यम वर्ग में आत्मविश्वास भरने वाला और उन्हें सुकून देने वाला बजट है.

Union Budget 2025: झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को पेश हुए यूनियन बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ऐतिहासिक बजट पेश करने के लिए बधाई शुभकामनाएं दीं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना अब देश के नागरिकों का सपना बन गया है. यह बजट स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि हमें 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाना है.
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को आम बजट 2025-26 परिचर्चा कार्यक्रम में कहा, "यह बजट (ज्ञान) गरीब, अन्नदाता, युवा और महिला को विकास की मुख्यधारा से जोड़ते हुए विकसित भारत के सपने को तेजी से साकार करने वाला बजट है. यह मध्यम वर्ग में आत्मविश्वास भरने वाला और उन्हें सुकून देने वाला बजट है."
रांची, झारखंड: #UnionBudget2025 पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, "...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना अब देश के नागरिकों का सपना बन गया है। यह बजट स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि हमें 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाना है।" pic.twitter.com/9mNvnSmyuh
— IANS Hindi (@IANSKhabar) February 1, 2025
बाबूलाल मरांडी ने क्या कहा?
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "एक तरफ कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है, वहीं दूसरी ओर करदाताओं को अप्रत्याशित लाभ प्रदान किया गया है. देश में दलहन, तिलहन और (मोटे अनाज) श्री अन्न के उत्पादन पर जोर देने से धरती की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी. मखाना उद्योग, फूड प्रोसेसिंग इंस्टीट्यूट एक नई क्रांति लेकर आयेगा. आईआईटी और मेडिकल सीटों में बढ़ोतरी से युवाओं को बड़ा अवसर मिलेगा.
उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधाओं का विकास हो या बुद्ध सर्किट का विकास, एमएसएमई विकास, कृषि विकास सभी क्षेत्रों में झारखंड को बड़े लाभ मिलेंगे. राज्य सरकार को केंद्रीय बजट का अधिक लाभ लेने के लिए आवश्यक पहल करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- 'जनता जानती है कि...', दिल्ली में AAP और कांग्रेस के अलग-अलग चुनाव लड़ने पर क्या बोले बसंत सोरेन?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

