Jharkhand News: बेंगलुरु में इस वक्त विपक्षी दलों की बैठक (Bengaluru Opposition Meeting) चल रही है. बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल, लालू यादव समेत कई दिग्गज शामिल हैं. यह बैठक कल यानी (18 जुलाई) को भी चलेगी, जिसमें तमाम NDA विरोधी दल शामिल होंगे. इसी बीच झारखंड के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर NDA के विरोधी दलों पर हमला बोला है. बाबूलाल मरंडी ने एक बाद एक कई ट्वीट कर विरोधी दलों के ऊपर चल रहे मुकदमों की लिस्ट गिनवा दी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इस बैठक पर सवाल करते हुए कहा कि यह 'गर्दन बचाओ अभियान' है या लोकतंत्र बचाओ?
बाबूलाल मरंडी पर हमला
बाबूलाल मरंडी (Babulal Marandi) ने NDA विरोधी दल के नेताओं पर चल रहे तमाम मुकदमों की लिस्ट निकाल दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,
राहुल गांधी -- एक मामले में जमानत पर तो दूसरे में सजायाफ्ता.
हेमंत सोरेन -- झारखंड में 'लूट खण्ड' के संस्थापक. बेहिसाब जमीन-जायदाद के मालिक. जांच एजेंसियों के रडार पर।कभी भी जेल जा सकते हैं.
लालू यादव -- चारा घोटाले में सजायाफ्ता. लैंड फ़ॉर जॉब में चार्जशीटेड.
ममता बनर्जी -- भतीजा शिक्षक भर्ती और कोयला घोटाले में जांच का सामना कर रहा है. मंत्री जेल में.
केजरीवाल -- उपमुख्यमंत्री अरबों रुपये के शराब घोटाले में जेल में बंद जमानत के लिए तरस रहे हैं.
स्टालिन -- मंत्री मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में है.
यह 'गर्दन बचाओ अभियान' है या लोकतंत्र बचाओ?
बाबूलाल मरंडी का तंज
इसके अलावा बाबूलाल मरंडी (Babulal Marandi) ने कहा कि, अखिलेश यादव यूपी में कांग्रेस से लड़ रहे हैं. केजरीवाल दिल्ली और पंजाब में कांग्रेस से लड़ रहे हैं. बिहार में कांग्रेस को खत्म करने की कोशिश में नीतीश-लालू लगे हैं. झारखंड में कांग्रेस पिछलग्गू बनकर रह गई. कांग्रेस के मंत्री कहते हैं कि मुख्यमंत्री कांग्रेस को खत्म करना चाहते हैं. बंगाल में ममता बनर्जी कांग्रेस को कोस रही हैं. दिलचस्प यह है कि आपसी सिर फुटौव्वल के बाद भी सब जहर का घूंट पीकर अपने अस्तित्व को बचाने के लिए गोलबंद होने का प्रयास कर रहे हैं.