Jharkhand News: राजस्थान (Rajasthan) के प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में एक आदिवासी महिला को निर्वस्त्र (Pratapgarh Naked Women Paraded) घुमाने का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर तंज कसा है. बाबूलाल मरांडी ने सीएम से पूछा कि क्या अब आप राष्ट्रपति महोदया को पत्र नहीं लिखेंगे. बता दें कि, मणिपुर की घटना के बाद हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा था.
'महिला उत्पीड़न पर राजनीति करने वाले लोग चुप'
बाबूलाल मरांडी ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि, 'क्या मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी इस वीभत्स घटना पर राष्ट्रपति महोदया को पत्र लिखेंगे? राजस्थान के जनजातीय बहुल क्षेत्र धरियावद तहसील में एक महिला को निर्वस्त्र करके पीटने की बर्बरतापूर्ण घटना सामने आई है, लेकिन अभी तक प्रशासन, शासन को भनक तक नहीं है. अशोक गहलोत सो रहे हैं और राहुल गांधी भी मुंबई में हैं, महिला उत्पीड़न पर राजनीति करने वाली जमात भी चुप है.'
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में एक आदिवासी महिला को कथित तौर पर निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजस्थान पुलिस भी हरकत में आई. दूसरी तरफ सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर प्रदेश के डीजी उमेश मिश्रा ने इस मामले में प्रभावी कार्रवाई तय करने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध एमएन दिनेश बीती रात ही रवाना कर दिया था. राजस्थान पुसिल के डीजी उमेश मिश्रा ने का कहना है कि राज्य सरकार ने घटना को बहुत गंभीरता से लिया है.
पति समेत तीन गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिले में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में धरियावद के थाना प्रभारी पेशावार खान का कहना है कि 31 अगस्त को थाने क्षेत्र के पहाड़ी गांव में 21 वर्षीय महिला को उसके पति काना और अन्य रिश्तेदारों ने निर्वस्त्र कर घुमाया. इस मामले में महिला के पति काना सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.