Babulal Marandi on Bharat Ratna to PV Narsimha Rao- Chaudhary Charan Singh: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) और पीवी नरसिम्हा राव (PV Narsimha Rao) सहित हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न दिए जाने का एलान किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (PM Narendra Modi) ने खुद इस बात की घोषणा की. इस पर झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) की प्रतिक्रिया सामने आई है.


उन्होंने कहा, "भारत सरकार देश की तीन महान हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित कर रही है. पहले चौधरी चरण सिंह, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से किसानों के हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी. दूसरे पीवी नरसिम्हा राव, जो आर्थिक सुधारों के जनक थे. तीसरे डॉ. एमएस स्वामीनाथन, जिन्होंने कृषि के विकास का नेतृत्व किया और इस क्षेत्र में क्रांति लाए. स्वामीनाथन कृषि क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति लाए और फसल के उत्पादन में बढ़ोतरी हुई. "


#WATCH | On Bharat Ratna for Chaudhary Charan Singh, PV Narasimha Rao and M S Swaminathan, Jharkhand BJP President Babulal Marandi said, "The Government of India is honouring three great persons of the country with Bharat Ratna. ...First, Chaudhary Charan Singh, who selflessly… pic.twitter.com/FTe0bkHpU1


— ANI (@ANI) February 10, 2024


बाबूलाल मरांडी ने क्या कहा
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि डॉ. एमएस स्वामीनाथन नई तकनीक से उन्नत बीज को तैयार कराया. आज अनाज के मामले में देश स्वावलंबी है. भारत के पास भी अनाज व्याप्त है. आज देश की बड़ी आबादी को हर महीने फ्री में पांच किलो अनाज दिया जा रहा है. साथ ही दुनिया में जहां कहीं भी अनाज की जरुरत होती है, तो भारत दुनिया को अन्न खिला रहा है. इसका श्रेय कृषि वैज्ञानिक स्वामिनाथन को जाता है. इसलिए आज इन तीन महापुरुषों को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं.





यह भी पढ़ें: Abua Awas Yojana: झारखंड में अबुआ आवास योजना के लाभार्थियों को आज मिलेगी पहली किश्त, जानें- क्या है ये स्कीम?