Jharkhand News: झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा है कि, 'यह बगावत नहीं, बल्कि परिवारवाद-वंशवाद और भाई भतीजावाद के विरुद्ध बिगुल है.' पूर्व सीएम ने झारखंड और बिहार की तरफ इशारा करते हुए संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में दूसरे राज्यों में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिल सकता है.
'दूसरे राज्यों में ऐसी ही टूट संभव'
अपने पहले ट्वीट में बाबूलाल मरांडी लिखते हैं कि, 'अजित पवार जी समेत मंत्री बनने वाले सभी 9 विधायकों को उनके नव दायित्व हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मीडिया के साथी कृपा करके इसे बगावत न कहें. यह परिवारवाद-वंशवाद और भाई भतीजावाद के विरुद्ध बिगुल है. संभव है कि आने वाले समय में अन्य परिवारवादी दलों में भी इसी प्रकार की टूट हो क्योंकि "योग्य" लोगों को दरकिनार कर "अक्षम" लोगों को आगे बढ़ाने का हश्र यही होता है.'
'राजनीति का 'र' भी नहीं समझते'
इतना ही नहीं, बीजेपी नेता ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, 'वंशवादी-परिवारवादी राजनीति देश के लिए बहुत घातक है. प्राइवेट कंपनी की तरह चल रहे परिवारवादी दल अपने प्रचंड मूर्ख, नालायक, अयोग्य और अक्षम बेटा, बेटी को आगे बढ़ाना चाहते हैं. भले ही उन्हें राजनीति का "र" भी न समझ आता हो जब सत्ता हस्तांतरण या भागीदारी की बात आती है तो यह दल दशकों तक पार्टी की सेवा करने वाले योग्य एवं अनुभवी लोगों को हाशिए पर ठेल देते हैं.'
बिहार और झारखंड का दिया उदाहरण
मरांडी ने ट्वीट में लिखा है, 'बिहार में लालू यादव और झारखंड में शिबू सोरेन की सल्तनत प्रत्यक्ष उदाहरण है. इन दोनों घरानों में जन्मे दो निहायत ही नालायक, अयोग्य, मुर्ख, तानाशाह राजकुमार राज्य पर थोपे गए. लेकिन, जनता इनके साम्राज्य को ध्वस्त करने के लिए तैयार बैठी है. देखते जाइये….'
ये भी पढ़ें:- रांची में मामूली विवाद दो गुटों में मारपीट, कई लोग घायल, हालचाल लेने पहुंचे MLA नवीन जायसवाल