Jharkhand News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर हमला बोला है. बता दें कि, लोकसभा चुनाव से पहले लगातार सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच बीजेपी नेता ने सीएम सोरेन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री अपने ऊपर लगे आरोपों से घबराए हुए हैं, अंदर से बहुत बेचैन हैं.


दरअसल, बीजेपी नेता ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'लोग कहते हैं कि हेमंत सोरेन जी अपने ऊपर लगे आरोपों को सुनकर चुप हो जाते हैं. मुस्कुराते हैं, लेकिन कुछ बोलते नहीं. मैं सोचता हूं कि वो बोलेंगे भी तो क्या? उनका पारिवारिक मित्र अमित जेल में है, उनका प्रतिनिधि और संताल का सुपर सीएम पंकज जेल में है, उनका एक शागिर्द (महादलाल) प्रेम जेल में है, अभी कईयों राजदार ईडी के रडार पर हैं जो जेल जाने की अपनी बारी के इंतजार में हाफ रहे हैं.'






सीएम जेल जाने के डर से होश-हवास खो बैठे हैं- मरांडी


वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, असल में मुख्यमंत्री जी घबराए हुए हैं. अंदर से बहुत बेचैन हैं. असली चेहरा दुनिया के सामने आ जाने एवं बेहिसाब ज़मीन-जायदाद की पोल-पट्टी खुल जाने के चलते जेल जाने के डर से होश-हवास खो बैठे हैं. वहीं बाबूलाल मरांडी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि, हेमंत सोरेन जी का स्पष्ट सिद्धांत है, जो बात से न माने उसे मुकदमों से मनवाओ. पत्रकार "खोजी पत्रकारिता" कर रहा है फर्जी मुकदमा करो. कोई आरटीआई आवेदन कर रहा है- फर्जी मुकदमा करो. कोई भ्रष्टाचार की शिकायत कर रहा है- फर्जी मुकदमा करो. कोई सरकार का विरोध कर रहा हो-फर्जी मुकदमा करो.


शायरी लिखकर किया सीएम पर तंज


मैं उसे ख़ुद भी समझ बैठा हूं अपना चेहरा 
मैंने ओढ़ा था मुखौटा जो जमाने के लिए….


यह भी पढ़ें- Opposition Parties Meeting: BJP नेता का विपक्षी एकजुटता पर तंज, बोले- 'वहां सिर्फ परिवारवादी नेताओं की ही चलेगी, सेल्फ मेड इंसान...'