Jharkhand Politics: बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन की हुई मुलाकात पर जमकर हमला बोला है. दरअसल, बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि, 'केजरीवाल हेमंत सोरेन से मिल रहे हैं. संयोग है कि शराब घोटाले में केजरीवाल के पूर्व उपमुख्यमंत्री जेल में बंद हैं जिन्हें दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत देने से मना कर दिया है. झारखंड में भी शराब घोटाले की परतें खुल रही हैं और जांच आगे बढ़ रही है. मुझे तो संदेह है कि कहीं राजनीतिक चर्चा का बहाना बनाकर "जांच की आंच" से बचने का उपाय तो नहीं खोजा जा रहा है?'


वहीं कांग्रेस को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि, 'जिस मुस्लिम लीग की नींव ही शरिया कानून पर है, वह राहुल गांधी के लिए सेक्युलर पार्टी हो गई. इससे कांग्रेस की मानसिकता समझी जा सकती है. मरांडी ने तंज किया कि जिसका जन्म ही धार्मिक एजेंडों को पूरा करने के लिए हुआ हो, आखिर वह की धर्मनिरपेक्ष कैसे हो गया?'






कल हुई थी दोनों के बीच मुलाकात


दरअसल, कल अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण को लेकर केंद्र द्वारा लाये गए अध्यादेश के खिलाफ अपनी पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) की लड़ाई में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का समर्थन हासिल करने के लिए सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि चुनी हुई सरकार को जिस तरह से अधिकार विहीन किया जा रहा है, यह एक नई परंपरा की शुरूआत हो रही है. देश की अनेकता में एकता पर एक बड़ा प्रहार है. केंद्र सरकार संघीय ढांचे की बात करती है, लेकिन कार्य उसके विपरीत करती है. 



यह भी पढ़ें: Naxalite Encounter: झारखंड के गुमला में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 लाख का इनामी नक्सली राजेश उरांव ढेर