Bihar Politics: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने बिहार की राजनीति को लेकर बड़ी बात कही है. प्रदेश अध्यक्ष बताया की आने वाले समय में  महागठबंधन में भगदड़ मचने वाली है.  राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट का हवाला देते हुए बाबूलाल मरांडी ने बताया कि आने वाले दिनों में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं.


बाबूलाल मरांडी ने कहा- महागठबंधन में भगदड़ मचने वाली है
बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने बिहार की राजनीति को लेकर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने थोड़ी देर पहले ट्वीट करते हुए कहा कि, 'बिहार के राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट है कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बन सकते हैं और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह उपमुख्यमंत्री. यह खबर सही हुई तो संभव है कि जदयू का विलय जनता दल में हो जाए. मतलब साफ है कि आने वाले दिनों में महागठबंधन में भगदड़ मचने वाली है.'


बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र
बता दें कि, बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 10 जुलाई से शुरू हो गया है. मानसून सत्र में इस बार काफी गहमागहमी होने के आसार हैं. विधानसभा में शोक प्रकाश के साथ पहले दिन की कार्यवाही स्थगित होगी. 11-12 जुलाई को राजकीय विधेयक पर चर्चा होगी. वहीं, 13 जुलाई को 2023-2024 के अनुपूरक व्यय विवरणी पर चर्चा होगी. मानसून सत्र के अंतिम दिन गैर सरकारी सदस्यों के कार्य होंगे. वहीं, बीजेपी (BJP) मानसून सत्र के दौरान तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर सीबीआई की चार्जशीट, शिक्षा विभाग जैसे कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगी.


ये भी पढ़ें: Jharkhand: मानहानि मामले को लेकर राहुल गांधी पर आक्रामक हुए बाबूलाल मरांडी, बोले- 'कांग्रेस अपने पाप में जनता को क्यों... '