(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कर दी ये भविष्यवाणी, विपक्षी एकता भी बोले
Babulal Marandi Exclusive: एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पीएम मोदी से परिवारवार दी राजनीति को खतरा है. इसलिए विपक्षी दल एक साथ आ रहे हैं.
Jharkhand Politics: झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. इस दौरान देश के कई राजनीतिक मुद्दों पर उन्होंने बेबाकी से अपनी राय रखी. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाएगी. दुमका परिषदन मे पहुंचे बाबूलाल मरांडी ने विपक्षी एकता पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग परिवारवाद के पोषक हैं और जिनको लगता है कि पीएम मोदी के चलते इस परिवारवाद को खतरा है, उनकी राजनीति संकट में है, वहीं लोग इकट्ठा हो रहे हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि पीएम मोदी का कहना है कि 'न खाऊंगा, न खाने दूंगा'. पीएम मोदी वंशवाद को समाप्त कर देंगे इसलिए विपक्षी एकजुटता रो रही है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला
बाबूलाल मरांडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला. 2024 में अरविंद केजरीवाल के 'चेहरे' के सवाल पर मरांडी ने कहा कि केजरीवाल खुद को ईमानदार कहते हैं और आज इनके मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं. उन्होंने लालू यादव, अरविंद केजरीवाल और शिबू सोरेन के परिवार के नाम गिनाये.
28 जून को पटना में होने वाली बैठक पर भी बोले
बीजेपी नेता ने पटना में 23 जून को विपक्षी दलों के इकट्ठा होने के सवाल पर कहा कि ये वही लोग हैं जो परिवार और पैसे के लिए इकट्ठा हो रहे हैं. बता दें कि 23 जून को नीतीश कुमार के न्यौते पर कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना (यूबीटी), सपा, टीएमसी और कई दलों के नेता शामिल होंगे. हेमंत सोरेन को भी नीतीश कुमार ने न्यौता दिया है.
इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगया कि झारखण्ड में हेमंत सोरने के सारे लोग जमीन पत्थर कोयला के लूट मे लगे हैं. बाबूलाल मरांडी ने कॉमन सिविल कोड की वकालत की. उन्होंने कहा कि देश में समान कानून लागू होना चाहिए. कानून सभी के लिए सामान रूप से लागू हो.