Babulal Marandi Target Hemant Soren Govt: बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) सोमवार को लिट्टीपाड़ा (Litipara) विधानसभा क्षेत्र के गोहांडा पहुंचे. यहां उन्होंने संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नौ सालों में किए गए विकास कार्यों से आम जनता को काफी लाभ मिल रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आगें बढ़ रहा है."
बाबूलाल मरांडी ने साधा सरकार पर निशाना
उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा में ग्राामिणों को हर घर में नल से पानी उपलब्ध कराने के लिए 217 करोड़ रुपये की योजना शुरू की गई थी, लेकिन ये योजना झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) सरकार के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. बाबूलाल मरांडी ने हेंमत सोरेन (Hemant Soren) सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड (Jharkhand) में कोयला, बालू पत्थर और जमीन की लूट चारों ओर जोरो पर है. उन्होंने कहा कि, कई लूटेरे तो जेल जा चूके हैं. कई अभी जेल जाने की कतार में हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपराधियों को सरंक्षण दे रही है.
बाबूलाल मरांडी बोरियो में जनसभा को करेंगे संबोधित
बाबूलाल मरांडी सोमवार को साहेबगंज जिला के बरहेट विधानसभा अंतर्गत शिव गादी प्रांगण में आयोजित संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में भी शामिल हुए. वहीं बाबूलाल मरांडी 13 जून को वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही वो बोरियो में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि आने वाले 2024 लोकसभा चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी महा जनसंपर्क अभियान चला रही है. इसी के तहत ही बाबूलाल मरांडी सोमवार को संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे. बीजेपी का ये महा जनसंपर्क अभियान बीते 30 मई से शुरू हुआ और 30 जून तक चलेगा.
Jharkhand: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कर दी ये भविष्यवाणी, विपक्षी एकता भी बोले