Lok Sabha Elections 2024: हेमंत सोरेन पर भड़के बाबूलाल मरांडी, बोले- 'आदिवासी कार्ड फेल हुआ तो मुस्लिम कार्ड खेलने में जुटे CM'
बाबूलाल मरांडी ने कहा, जब आदिवासी कार्ड नहीं चल रहा तो हेमंत सोरेन मुस्लिम कार्ड खेलने में जुट गए. आपके सरकार के ही आंकड़े बताते हैं कि आपकी सरकार के दौरान मॉब लिंचिंग की 12 घटनाएं हुई हैं.
Jharkhand News: लोकसभा चुनाव 2024 में अब कुछ ही महीने बचे हुए हैं. ऐसे में बीजेपी और I.N.D.I.A गठबंधन में आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है. इस बीच झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने डुमरी उपचुनाव की तैयारियों के बीच बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला. अब झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने सीएम सोरेन के बयान पर पलटवार किया है. बाबूलाल ने सीएम पर आरोप लगाया कि जब 'आदिवासी कार्ड' फेल हो गया तो हेमंत सोरेन 'मुस्लिम कार्ड' खेलने में जुट गए हैं.
'आदिवासियों पर अत्याचार में टॉप'
बाबूलाल मरांडी ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा, 'जब आदिवासी कार्ड नहीं चल रहा तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुस्लिम कार्ड खेलने में जुट गए. आपके सरकार के ही आंकड़े बताते हैं कि आपकी सरकार के दौरान मॉब लिंचिंग की 12 घटनाएं हुईं हैं. 5 मुसलमान इसके शिकार हुए हैं. दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार में तो आप टॉप पर ही हैं.'
जब आदिवासी कार्ड नहीं चल रहा तो मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM मुस्लिम कार्ड खेलने में जुट गए। आपके सरकार के ही आंकड़े बताते हैं कि आपकी सरकार के दौरान मॉब लिंचिंग की 12 घटनाएं हुईं हैं। 5 मुसलमान इसके शिकार हुए हैं। दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार में तो आप टॉप पर हैं ही। pic.twitter.com/okOHpUxLj3
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 18, 2023
सीएम हेमंत सोरेन ने क्या कहा था?
दरअसल, सीएम सोरेन ने कहा था कि, डुमरी उपचुनाव में जो यूपीए के खिलाफ में खड़े हैं ये वे लोग हैं जो देश को भूखा नंगा करने पर तुले हैं. ये वो लोग हैं जो आपके शरीर से कपड़ा उतार लेंगे. ये लोग हैं जो गरीब, किसानों के खिलाफ नए-नए कानून और संविधान बनाने का षड्यंत्र कर रहे हैं. इस राज्य में इनके आने गरीब, किसान, मजदूरों के लिए जगह नहीं रहेगी. सीएम ने कहा कि यही लोग जात-धर्म का जहर फैला रहे हैं. ये लोग हिन्दू-मुसलमानों के बीच आग नफरत फैलाकर मॉब लिंचिंग करवाकर आदिवासी दलित को रस्सी में बांधकर घसीट-घसीट कर बेइज्जत करना, मणिपुर में एक दूसरे को लड़वाना यही इनका काम है.
ये भी पढ़ें:- Lok Sabha Elections 2024: हेमंत सोरेन का जिक्र कर बाबूलाल मरांडी बोले- 'अब भगवान ही बचा सकते हैं'