Jharkhand: केजरीवाल के रोने वाले वीडियो पर बाबूलाल मरांडी का तंज, बोले- 'जब शराब लूट का खाका तैयार...'
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि, इस व्यवहार को देश में "गलथेथरई" कहते हैं. आप कहते हैं कि घोटाला कहां हुआ? जनता पूछ रही है कि मनीष सिसोदिया को जमानत क्यों नहीं मिल रही? बार बार याचिका क्यों खारिज हो रही है?
Jharkahnd News: दिल्ली के बवाना इलाके में 'स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस' का सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को उद्घाटन किया. इस मौक पर अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को याद कर काफी भावुक हो गए और रोने भी लगे. अब ऐसे में झारखंड बीजेपी (BJP) के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने सीएम केजरीवाल पर तंज कसा है.
दरअसल, बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा, 'अरविंद केजरावील जी अरबों रुपये के शराब घोटाले में फंसे मनीष सिसोदिया के लिए आंसू बहा रहे हैं. केजरीवाल जी, जब शराब राजस्व से लूट करने का खाका तैयार हो रहा था, उस समय आपको यह नहीं लगा कि पकड़े जाएंगे तो क्या होगा? देश का न्यायालय जब आपके पक्ष में फैसला देता है तो संविधान बचा रहता है, नहीं देता है तो संविधान खतरे में हो जाता है?'
. @ArvindKejriwal जी अरबों रुपये के शराब घोटाले में फंसे मनीष सिसोदिया के लिए आँसू बहा रहे हैं।केजरीवाल जी, जब शराब राजस्व से लूट करने का खाका तैयार हो रहा था, उस समय आपको यह नहीं लगा कि पकड़े जाएंगे तो क्या होगा?
— Babulal Marandi (@yourBabulal) June 7, 2023
देश का न्यायालय जब आपके पक्ष में फैसला देता है तो संविधान बचा…
'सिसोदिया की याचिका क्यों खारिज हो रही है?'
बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि, 'इस व्यवहार को देश में "गलथेथरई" कहते हैं.आप कहते हैं कि घोटाला कहाँ हुआ? जनता पूछ रही है कि मनीष सिसोदिया को जमानत क्यों नहीं मिल रही? बार बार याचिका क्यों खारिज़ हो रही है? असल में आप कट्टर बेईमान, भ्रष्ट, पाखंडी और "आत्ममुग्ध" व्यक्ति साबित हो रहे हैं.'
'आखिर सिसोदिया को जेल में क्यों डाला गया?'
सीएम अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति मामले में फंसाकर जेल में डालने की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनका सपना था हर बच्चा शिक्षित हो. इस दिशा में वो क्रांतिकारी काम कर रहे थे. इसके बावजदू उनको कई महीनों से जेल में डाला हुआ है. बीजेपी सरकार की इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर उनको जेल में क्यों डाला?