(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections 2024: बाबूलाल मरांडी का राहुल गांधी पर तंज, कहा- 'कांग्रेसियों के लिए शहजादे बोझ बन गए इसलिए...'
Jharkhand Politics: बाबूलाल मरांडी ने कहा कि, पता चला है कि विदेशी एजेंसियां राहुल गांधी को "ब्रांड" बनाने में लगी हैं. खेत, खलिहान, ट्रक और सड़क का प्रयोग उसी का हिस्सा है.
Jharkhand News: देशभर में लोकसभा 2024 की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं. ऐसे में बीजेपी और तमाम विपक्षी दल एक दूसरे पर तरह-तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है. बाबूलाल मरांडी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज करते हुए कहा कि, शहजादे कांग्रेसियों के लिए बोझ बन गए हैं. इसलिए विदेशी एंजेंसी उन्हें ब्रांड बनाने में लगी है.
'कॉन्फिडेंस हो तो कांग्रेसियों जैसा'
मरांडी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'कांग्रेसियों के लिए "शहजादे" बोझ बन गए हैं. पता चला है कि विदेशी एजेंसियां राहुल गांधी को "ब्रांड" बनाने में लगी हैं. खेत, खलिहान, ट्रक और सड़क का "प्रयोग" उसी का हिस्सा है. "शहजादे" को कब तक ट्रेनिंग दी जाएगी, उनका प्रशिक्षण काल कब समाप्त होगा यह अनुत्तरित प्रश्न है. 53 वर्षीय बेरोजगार-अयोग्य-अक्षम-गुणहीन "शहजादे" को कांग्रेसी "चिरयुवा" बता रहे हैं. कॉन्फिडेंस हो तो कांग्रेसियों जैसा.'
कांग्रेसियों के लिए "शहजादे" बोझ बन गए हैं। पता चला है कि विदेशी एजेंसियां राहुल गांधी को "ब्रांड" बनाने में लगी हैं। खेत, खलिहान, ट्रक और सड़क का "प्रयोग" उसी का हिस्सा है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) July 12, 2023
"शहजादे" को कब तक ट्रेनिंग दी जाएगी, उनका प्रशिक्षण काल कब समाप्त होगा यह अनुत्तरित प्रश्न है।
53 वर्षीय…
राहुल गांधी के खेत में जाने पर तंज
वहीं इससे पहले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राहुल गांधी पर जुबानी हमला करते हुए ट्वीट कर कहा था कि, '2009 में राहुल गांधी कलावती के झोपड़ी में गए. 2011 में राहुल गांधी भट्टा पारसौल गए थे... 2014 चुनावों से पहले राहुल गांधी कुली के साथ, खाट सभाओं में गए. 2020 में राहुल गांधी प्रियंका के साथ हाथरस गए थे. उसी तरह 2023 में राहुल गांधी कभी ट्रक पर, कभी बाइक रिपेयर करते तो कभी किसान के खेत में दिख रहे हैं. न उस वक्त नतीजा बदला था न 2024 में रिजल्ट बदलेगा.'