Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पक्ष-विपक्ष अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस (Congress) पर तीखा प्रहार किया है.


'कांग्रेस गाै हत्या का समर्थन कर रही है'


बीजेपी नेता ने ट्वीट कर कहा कि, 'कांग्रेस गौ हत्या का समर्थन कर रही है. हर सनातनी के आस्था का केंद्र "गीता प्रेस" को पुरस्कृत किये जाने का विरोध कर रही है. धर्मांतरण विरोधी कानून को वापस ले रही है. लव जिहाद का समर्थन कर रही है. कांग्रेस राष्ट्रवाद का विरोध कर रही है. राष्ट्रीय एकता और अंखडता को खंडित कर रही है. घुसपैठियों पर चुप्पी साधे हुए है. राहुल गांधी भारत की अस्मिता को विदेशों में जाकर चुनौती दे रहे हैं और हमारी लोकतांत्रिक संस्थाओं पर धब्बा लगा रहे हैं. फिर भी ये ढोंगी "मोहब्बत" की बात करते हैं? असल में तो यह घृणा का "शीशमहल" बना रहे हैं.'






'मोदी को हराने के लिए कांग्रेस बौनी हो गई'


वहीं इससे पहले बीजेपी नेता ने ट्वीट कर कहा था कि, राहुल गांधी को स्टालिन कह रहे हैं तमिलनाडु मत लड़ो. ममता बनर्जी कह रही हैं पश्चिम बंगाल मत लड़ो. अखिलेश यादव कह रहे हैं उत्तर प्रदेश मत लड़ो. केजरीवाल कह रहे हैं दिल्ली-पंजाब मत लड़ो. उद्धव और शरद पवार कह रहे हैं महाराष्ट्र मत लड़ो. उमर अब्दुल्ला-महबूबा मुफ्ती कह रही हैं J&K मत लड़ो. लालू-नीतीश कह रहे हैं बिहार मत लड़ो. हेमंत कह रहे हैं झारखंड मत लड़ो. वामपंथी कह रहे हैं केरल-त्रिपुरा मत लड़ो. राहुल गांधी कह रहे हैं, ठीक है हम बलिदान देने को तैयार हैं. सोचिए, एक राष्ट्रसेवक नरेंद्र मोदी जी को हराने के लिए कांग्रेस बौनी हो गई है. क्षेत्रीय दलों के चरणों में पड़ी है. घृणा रूपी अहंकार आज कांग्रेस को डुबो रहा है.'


ये भी पढ़ें:- रांची से पहली यात्रा पर रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, जानिए रूट से लेकर किराए तक की डिटेल