Jharkhand Land Scam: 'HC के जज से कराई जाए जमीन घोटालों की जांच', बाबूलाल मरांडी ने CM सोरेन को लिखा पत्र
Jharkhand: बाबूलाल मरांडी ने सीएम सोरेन को पत्र लिखकर कहा है कि, एसआईटी का गठन करना सामयिक होगा अन्यथा यह माना जाएगा कि आपकी सरकार जमीन घोटाले में संलिप्त है और संरक्षण दे रही है.
Jharkhand News: झारखंड बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को पत्र लिख कर आग्रह किया है कि, वे राज्य में बड़े पैमाने पर हुए भूमि घोटालों की जांच हाई कोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश की अध्यक्षता में एसआईटी गठित कर कराएं.दरअसल, ईडी की छापेमारी में अफसर अली के घर से जमीन के 36 डीड जब्त हुए थे. कोलकाता के रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस द्वारा इस डीड की जांच करने पर खुलासा हुआ है कि, सभी डीड में छेड़छाड़ और जालसाजी की गई है.
ईडी की अनुशंसा पर रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस कोलकाता ने वहां के हेयर स्ट्रीट थाने में 26 जून, 2023 को कांड संख्या 196/2023 में अज्ञात जालसाजों पर मुकदमा दर्ज कराया है. इसके पहले भी कोलकाता रजिस्ट्रार द्वारा सेना के कब्जेवाली जमीन एवं चेशायर होम रोड स्थित जमीन से जुड़े दस्तावेज में जालसाजी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है. वहीं बाबूलाल मरांडी ने अखबारों के कतरन भी मुख्यमंत्री को भेजे हैं.
आज के सभी समाचार पत्रों में जमीन घोटाले से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशित हुईं हैं। राजधानी रांची में सेना की जमीनों पर फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से कब्जा करना हो या देवघर में मंदिरों की जमीनों का सौदा, यह सब कुछ दिखाता है कि राज्य में बहुत बड़े पैमाने पर सरकारी ज़मीनों की… pic.twitter.com/NUnMi0oG3I
— Babulal Marandi (@yourBabulal) July 1, 2023
इन जगहों पर भी हुआ है जमीन घोटाला
बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा है कि, एसआईटी का गठन करना सामयिक होगा अन्यथा यह माना जाएगा कि आपकी सरकार जमीन घोटाले में संलिप्त है और संरक्षण दे रही है. मरांडी ने कहा है कि, जमीन घोटाला सिर्फ रांची में ही नहीं बल्कि धनबाद, गिरिडीह, देवघर, हजारीबाग और पलामू में भी हुआ है.