Banna Gupta Viral Video: झारखंड (Jharkhand) के स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) के अश्लील बातचीत का कथित वीडियो वायरल होने के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. बन्ना गुप्ता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस (Congress) आलाकामान गंभीर है. झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय (Avinash Pandey) ने इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से बात की है.
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने उन्हें इस पूरे मामले की जानकारी दी है. सुत्रों के अनुसार, अब अविनाश पांडे इस मामले की पूरी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को देंगे. इसके बाद पार्टी आगे फैसला करेगी. वहीं इस पूरे मामले में स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी एफआईआर दर्ज कराई है. इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी (BJP) प्रदेश की गठबंधन सरकार पर हमलावर है.
पुलिस शुरू की मामले की जांच
वहीं बिष्ठुर की साइबर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वीडियो की असलियत की जांच भी की जा रही है. इस बात का पता किया जा रहा है कि इस वायरल वीडियो का ओरिजन क्या है. इस बात की भी जांच की जा रही है कि वीडियो को एडिट तो नहीं किया गया है. वीडियो में नजर आ रही लड़की की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. हालाकिं मामले की अब तक जितनी भी जांच की गई है, उसमें कोई खास बात सामने निकलकर नहीं आई है.
इस पूरे मामले में स्वास्थय मंत्री ने एसएसपी को लिखित शिकायत देते हुए कहा है कि इसकी साइबर जांच हो. उन्होंने कहा कि मैं हर जांच के लिए तैयार हूं. स्वास्थय मंत्री ने कहा कि वीडियो में मैं नहीं हूं. मेरी तस्वीर लगाई गई है और वीडियो को वायरल किया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसा गंदा काम करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए. मेरे उपर किचड़ उछाला गया है. उन्होंने खुद को राहुल गांधी का सच्चा सिपाही बताते हुए कहा कि इन आरोपों से मेरा कुछ बिगड़ेगा.