Jharkhand News: मंत्री बन्ना गुप्ता ने भेजा सरयू राय को नोटिस, 15 दिनों में माफी नहीं मांगी तो 10 करोड़ की मानहानि का केस करेंगे
Ranchi News: सरयू राय ने काह कि, मैं कोर्ट के समक्ष अपना जवाब देने के लिए मौका मिलने का इंतजार कर रहा हूं. अब सभी बातें मैं कोर्ट के समक्ष ही रखूंगा. मंत्री बस कोर्ट से तारीख मिलने तक धैर्य रखें.
![Jharkhand News: मंत्री बन्ना गुप्ता ने भेजा सरयू राय को नोटिस, 15 दिनों में माफी नहीं मांगी तो 10 करोड़ की मानहानि का केस करेंगे Banna Gupta sent notice Saryu Rai Said if he does not apologize in 15 days will file defamation case of 10 crores Jharkhand News: मंत्री बन्ना गुप्ता ने भेजा सरयू राय को नोटिस, 15 दिनों में माफी नहीं मांगी तो 10 करोड़ की मानहानि का केस करेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/05/0c84c576f82ee33a9e7a5442403fa9291685941090281489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने विधायक सरयू राय (Saryu Rai) के खिलाफ चाईबासा के एमपी-एमएलए कोर्ट में 10-10 करोड़ रुपये की मानहानि के दो केस दर्ज कराए हैं. अब बन्ना मानहानि का तीसरा केस करने की तैयारी में हैं. इसे लेकर बन्ना गुप्ता ने अधिवक्ता प्रकाश झा के माध्यम से सरयू राय को धारा 499/500 के तहत दोबारा 10 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भेजा है.
दरअसल, 17 मई को सोशल मीडिया पर सरयू राय ने आरोप लगाया था कि, स्वास्थ्य विभाग की स्थापना समिति में एक महिला डॉक्टर की पदस्थापना की संचिका सीएम के पास मंजूरी के लिए भेजी गई है. उस फाइल को मंत्री बन्ना गुप्ता ढाई महीने तक क्यों दबाकर बैठे थे. इसमें नियम का उल्लंघन हो रहा है.
इस पर बन्ना गुप्ता सीएम के अधिकार को चुनौती दे रहे हैं. साथ ही सरयू राय ने सोशल मीडिया के जरिए मंत्री के दुबई और हैदराबाद से आने को लेकर सीएम से सवाल पूछने की बात कही थी. अधिवक्ता ने नोटिस में कहा है कि, बन्ना गुप्ता ने दुबई की यात्रा नहीं की है. केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही कोई मंत्री विदेश यात्रा पर जा सकता है. आपने किस आधार पर कह दिया कि मंत्री ने विदेश यात्रा की है.
बन्ना की ओर से पहले दर्ज कराए गए मामले
पहला केस- बन्ना गुप्ता ने सरयू राय के खिलाफ पहली बार कोरोना प्रोत्साहन राशि लेने के मामले में अधिवक्ता के जरिए नोटिस भेजा था. इसका जवाब नहीं देने पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय पर चाईबासा के एमपी-एमएलए कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. मामला कोर्ट में प्रक्रियाधीन है.
दूसरा केस- 3 मई को बन्ना गुप्ता ने अधिवक्ता प्रकाश झा के माध्यम से आपत्तिजनक वीडियो प्रकरण व ग्लॉक पिस्टल रखने के मामले में सरयू राय को नोटिस भेजा था. नोटिस का जवाब सरयू राय की ओर से नहीं देने के बाद अधिवक्ता के सहयोग से बन्ना गुप्ता ने 20 मई को चाईबासा स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया गया था.
मैं कोर्ट में जवाब देने का इंतजार कर रहा हूं- राय
स्वास्थ्य मंत्री की ओर से मानहानि का मुकदमा करने की धमकी भरा एक और कानूनी नोटिस मिला है. पहली बार सुना है कि किसी के कहीं जाने पर मानहानि होती है. समझ का यही स्तर रहा, तो आगे ऐसे कई अवसर मंत्री को मैं प्रदान करूंगा. उनके मान-सम्मान, मानहानि का फैसला न्यायालय करे, इससे बढ़िया और क्या होगा. इसके पहले भी मेरे खिलाफ बन्ना गुप्ता के मामले में दो केस किए गए हैं. उन मामलों में अब भी अपनी बात पर कायम हूं. मैं कोर्ट के समक्ष अपना जवाब देने के लिए मौका मिलने का इंतजार कर रहा हूं. अब सभी बातें मैं कोर्ट के समक्ष ही रखूंगा. मंत्री बस अदालत से तारीख मिलने तक धैर्य रखें.
यह भी पढ़ें: Naxalite Encounter: झारखंड के गुमला में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 लाख का इनामी नक्सली राजेश उरांव ढेर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)