Banna Gupta Viral Video: झारखंड ( (Jharkhand)) के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta ) का फोन पर एक महिला से ‘‘अश्लील’’ बातचीत का कथित वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने कहा कि, जब तक वीडियो के तथ्य और प्रमाणिकता की जांच नहीं हो जाती, हाय- तौबा नहीं मचाना चाहिए.दरअसल,  झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलमगीर आलम ने सर्किट हाउस में मीडिया से कहा कि, वायरल वीडियो को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने खुद भी लिखित शिकायत कर मामले की जांच की मांग की है. जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक इस मामले में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा. आजकल इंटरनेट पर कई ऐसे एप हैं, जिसके माध्यम से किसी के भी फोटो और वीडियों को एडिट किया जा सकता है.


कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, जांच होने के बाद यह स्पष्ट हो कि वीडियो में किसकी आवाज है. वहीं सरकार को बदनाम करने की साजिश से जुड़े सवाल में उन्होंने कहा कि इससे किसी को कुछ फायदा होने वाला नहीं है. गलत तो गलत होता है. दरअसल,  रविवार की देर शाम स्पेशल मीडिया में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में बन्ना गुप्ता कथित तौर पर एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में अश्लील चैट करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने भी ट्वीट किया था. हालांकि, बाद में हटा लिया. कहा जा रहा है कि वीडियो को ट्वविटर पर पोस्ट करने के एवज में निशिकांत दुबे को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. 


पुलिस शुरू की मामले की जांच
वहीं बिष्ठुर की साइबर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वीडियो की असलियत की जांच भी की जा रही है. इस बात का पता किया जा रहा है कि इस वायरल वीडियो का ओरिजन क्या है. इस बात की भी जांच की जा रही है कि वीडियो को एडिट तो नहीं किया गया है. वीडियो में नजर आ रही लड़की की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. हालाकिं मामले की  अब तक जितनी भी जांच की गई है, उसमें कोई खास बात सामने निकलकर नहीं आई है.


इस पूरे मामले में स्वास्थय मंत्री ने एसएसपी को लिखित शिकायत देते हुए कहा है कि इसकी साइबर जांच हो. उन्होंने कहा कि मैं हर जांच के लिए तैयार हूं. स्वास्थय मंत्री ने कहा कि वीडियो में मैं नहीं हूं. मेरी तस्वीर लगाई गई है और वीडियो को वायरल किया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसा गंदा काम करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए. मेरे उपर किचड़ उछाला गया है. उन्होंने खुद को राहुल गांधी का सच्चा सिपाही बताते हुए कहा कि इन आरोपों से मेरा कुछ बिगड़ेगा.



Jharkhand News: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के 'अश्लील' वायरल वीडियो पर बीजेपी ने सरकार को घेरा, CM हेमंत सोरेन से की ये मांग