Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जेएमएम और कांग्रेस पर की गई टिप्पणी को लेकर झारखंड के मंत्री बसंत सोरेन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. झारखंड के मंत्री और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री को कुछ नया बोलना चाहिए, फिर सुनने में अच्छा लगेगा. उन्होंने कहा कि ये सब दिन की उनकी भाषा रही है. हर बार एक ही भाषा, उन्हें इस पर काम करना चाहिए. भ्रष्टाचार के सवाल पर बसंत सोरेन ने कहा कि कौन भ्रष्टाचारी है, पीएम से बेहतर कोई नहीं बता सकता है. खुद को अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (1 मार्च) को झारखंड पहुंचे थे. सिंदरी में खाद कारखाने के उद्घाटन और झारखंड को करीब 36 हजार करोड़ की सौगात के बाद उन्होंने धनबाद में रोड शो किया. बरवाअड्डा में जनसभा के दौरान पीएम मोदी काफी आक्रामक नजर आए. उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर सत्ताधारी जेएमएम और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इनके नेता सिर्फ अपनी तिजोरी भरने में लगे हुए हैं.






'झामुमो का मतलब ही हो गया है जमकर खाओ'


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ''झारखंड में तेज विकास के लिए जरूरी है कि यहां कानून व्यवस्था अच्छी हो. शासन प्रशासन ईमानदार हो लेकिन जब से यहां कांग्रेस और जेएमएम की परिवारवादी, भ्रष्टाचारी और तुष्टिकरण वाली सरकार बनी है तब से स्थितियां खराब हुई हैं. झामुमो का मतलब ही हो गया है जमकर खाओ. झारखंड में रंगदारी बढ़ती जा रही है. यहां जेएमएम और कांग्रेस नेताओं का एक ही काम रह गया है अपनी तिजोरियां भरने का.''
 
भ्रष्टाचारियों ने बेनामी संपत्तियों के पहाड़ बना लिए-PM


पीएम मोदी ने कहा- ''झारखंड में आपके पसीने की कमाई को लूटकर अपने लिए बेनामी संपत्तियों के पहाड़ बना लिए हैं. आपने देखे हैं यहां किस तरह से नोटों की गड्डियां निकल रही हैं. मैंने अपनी आंखों से कभी नोटों के ऐसे ढेर तो देखे ही नहीं हैं. पहली बार टीवी पर देखा क्या झारखंड कमाल कर रहा है. कोयले के ढेर तो देखे थे अब नोटों के ढेर देख रहे हैं. भाईयों बहनों ये आपका पैसा है. ये झारखंड के गरीब आदिवासियों का पैसा है. आपके बच्चों के भविष्य के लिए पैसा था. इसे लूट लिया गया है. क्या आप ऐसे लोगों को माफ करेंगे. ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए की नहीं. जो जनता का लूटा वो जनता को लौटाना पड़ेगा ये मोदी की गारंटी है.'' 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस और बीजेपी में किसका पलड़ा भारी? जी न्यूज मैट्रिज सर्वे में बड़ा खुलासा