झारखंड में PM और गृह मंत्री के आने से पहले हेमंत सोरेन ने कर दिया बड़ा खेला, चंपाई सोरेन की क्यों बढ़ी चिंता?
Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत सोरेन ने सरायकेला में चंपाई के समर्थकों को JMM में शामिल कर BJP को सकते में डाल दिया. 1.36 हजार करोड़ रुपये बकाए की मांग कर झारखंड अस्मिता का दांव भी खेल दिया.
Jharkhand Election 2024: झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के आने से पहले सरायकेला में एनडीए के लिए परेशानी बढ़ गई है. यहां 100 युवाओं को सीएम हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री आवास पर JMM की सदस्यता दिलवाई है. आजसू के युवा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में यह पूरा खेल खेला गया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शेयर कीं तस्वीरें
झारखंड में 3 और 4 नवंबर को अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं. उनकी तैयारी एनडीए गठबंधन से जुड़े प्रत्याशियों के लिए गजब की रणनीति तैयार करना है, लेकिन उनके आने से पहले ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ा खेल कर दिया है. झारखंड के सरायकेला जिला के आजसू पार्टी के पुर्व युवा जिला अध्यक्ष सनी सिंह ने कुछ दिनों पहले अपनी पूरी टीम के साथ आजसू से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने पार्टी के बड़े पदाधिकारियों द्वारा अनदेखी का आरोप भी लगाया था. इसके बाद कोई भी पूर्व घोषणा नहीं की गई थी कि अगला कदम वह अपने समर्थकों के साथ किया उठाने जा रहे हैं.
हालांकि, 1 नवंबर की शाम को अचानक कुछ तस्वीरें जारी करते हुए घोषणा कर दी गई कि आजसू पार्टी के सरायकेला जिला के पूर्व जिला युवा जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री आवास पर हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अपने 100 युवा साथियों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया है. इसके बाद से ही एनडीए गठबंधन के कई नेताओं के होश उड़ गए हैं.
हालांकि अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया किसी भी भाजपाई के द्वारा जारी नहीं की गई है, लेकिन जमीनी स्तर पर अगर बात करें तो गृह मंत्री के आने से एनडीए गठबंधन की पार्टी त्याग कर जिले के 100 युवाओं का एक साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा में जाना भाजपा नेताओं की नींद उड़ा चुका है. तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि हेमंत सोरेन ने गले लगाकर आजसू युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सनी सिंह और उनके 100 युवाओं के साथ तस्वीरें साझा की है.
'पद के लिए नहीं, प्रतिष्ठा के लिए थामा है JMM का हाथ'
वहीं, एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए आजसू पार्टी के पूर्व युवा जिला अध्यक्ष सनी सिंह ने बताया कि अपने राजनीतिक सफर के दरमियान वे और उनके सभी युवा साथी अनेक राजनेताओं के साथ काम कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि सीता सोरेन की बेटियों द्वारा बनाई गई दुर्गा सोरेन सेना के वे सरायकेला खरसावां के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं और अपने युवा साथियों के लिए सीता सोरेन के साथ राज्यपाल से वार्ता के दौरान भी अपनी मौजूदगी दर्ज कर चुके हैं.
सनी सिंह का कहना है, उन्होंने देखा है कि "इन तमाम पार्टियों का लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ हेमंत सोरेन को बदनाम करना है. जबकि हेमंत सोरेन के कई कार्य ऐसे हैं जो किसी भी पार्टी के द्वारा नहीं किए गए. किसानों की कर्ज माफी, झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना, गुरु जी क्रेडिट कार्ड, जैसी योजनाएं झारखंड के एक-एक युवाओं को एवं महिलाओं और किसानों को तो लाभ पहुंचा ही रही है. इन योजनाओं का लाभ लेने में एनडीए गठबंधन के लोगों के समर्थक से लेकर परिजन भी हैं. इसका विरोध हेमंत सोरेन ने कभी नहीं किया. इसलिए बिना किसी पद के लालच के हेमंत सोरेन की पार्टी में शामिल हुए हैं."
Jharkhand Election 2024: 'महिलाओं के लिए गोगो दीदी...', बाबूलाल मरांडी का बड़ा दावा