Jharkhand News: बिहार के भागलपुर में शराब की तस्करी के आरोप में झारखंड की 7 महिलाएं गिरफ्तार
बिहार के भागलपुर जिले में पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में झारखंड की सात महिलाओं को गिरफ्तार किया है. महिलाएं जड़ी-बूटियों की आड़ में शराब बेचने के लिए एक ट्रेन से भागलपुर आ रही थीं.
![Jharkhand News: बिहार के भागलपुर में शराब की तस्करी के आरोप में झारखंड की 7 महिलाएं गिरफ्तार Bhagalpur 7 women of Jharkhand arrested for smuggling liquor in Bihar Bhagalpur Jharkhand News: बिहार के भागलपुर में शराब की तस्करी के आरोप में झारखंड की 7 महिलाएं गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/01/a917a337e6d432018a1849ae87f9a687_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Liquor smuggling in Bhagalpur: बिहार के भागलपुर जिले में देशी शराब की तस्करी के आरोप में झारखंड की सात महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने इसकी जानकारी दी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने कहा कि आबकारी विभाग ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई की है. महिलाएं जड़ी-बूटियों की आड़ में शराब बेचने के लिए एक यात्री ट्रेन से भागलपुर आ रही थीं.
पुलिस ने कितनी शराब की बोतलें बरामद की
आबकारी अधिकारियों ने सबौर रेलवे स्टेशन पर एक साहेबगंज-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन से गिरफ्तारियां की और 200 शराब की बोतलें बरामद की. पूछताछ के दौरान महिलाओं ने कहा कि उन्होंने घरेलू कामगार के रूप में काम किया और बिहार में शराब की तस्करी करके आसान पैसा कमाया जहां 2016 में शराब पर प्रतिबंध लगाया गया था.
पुलिस इसके स्रोत का लगाएगी पता
पुलिस ने कहा कि महिलाओं से कई घंटों तक पूछताछ की गई है लेकिन उन्होंने खेप के स्रोत का खुलासा नहीं किया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने कहा कि पुलिस की एक टीम स्रोत की जांच के लिए साहेबगंज भेजी जाएगी. नाम न छापने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में महिलाएं और शहरी इलाकों में लड़के शराब की तस्करी में शामिल थे.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)