(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bharat Jodo Nyay Yatra: फरवरी के पहले हफ्ते में झारखंड पहुंचेगी राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’, जानें- पूरी डिटेल्स
Bharat Jodo Nyay Yatra Jharkhand: झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए जनसभा वाले स्थानों के समेत रास्ते को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
Jharkhand: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ (Bharat Jodo Nyay Yatra) दो से पांच फरवरी के बीच झारखंड पहुंच सकती है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि झारखंड में यात्रा दो चरणों में होने की संभावना है. इस दौरान यात्रा कुल आठ दिन में 13 जिलों में 804 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. मणिपुर से मुंबई तक 6,713 किलोमीटर लंबी दूरी तय करने वाली यह यात्रा 14 जनवरी को शुरू होगी, जो 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजरेगी. इसमें 100 लोकसभा सीट और 337 विधानसभा क्षेत्र शामिल होंगे.
कांग्रेस की झारखंड इकाई के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया, ‘‘राहुल गांधी की यात्रा के दो से पांच फरवरी के बीच राज्य में पहुंचने की उम्मीद है. उनके बैठक स्थलों और जनसभा वाले स्थानों के समेत मार्ग को अंतिम रूप दिया जा रहा है और इसे दो से तीन दिनों में सार्वजनिक कर दिया जाएगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री की ओर से नजरअंदाज किए गए लोगों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए यह यात्रा 14 जनवरी को हिंसाग्रस्त मणिपुर से शुरू होगी."
यात्रा में भाग लेंगे लाखों लोग- राजेश ठाकुर
राजेश ठाकुर ने आरोप लगाया, ‘‘जब भी हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार लोगों के हितों के लिए कोई पहल करती है, केंद्रीय जांच एजेंसियां सक्रिय हो जाती हैं और लोगों के हितों की राह में बाधाएं पैदा करने लगती हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, राहुल गांधी ने आठ दिनों तक झारखंड में रहने का फैसला किया है ताकि यहां के लोगों की आवाज उठाई जा सके.’’ कांग्रेस सोरेन सरकार में गठबंधन सहयोगी है. ठाकुर ने बताया कि यात्रा में लाखों लोग भाग लेंगे, जिसके लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कैबिनेट मंत्रियों और कई अन्य लोगों को इस यात्रा की अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाएगी.’’